ऑस्ट्रेलिया में पंजाब के 4 लोगों की सड़क हादसे में मौत के मामले में कार के ड्राइवर पर केस चलेगा। आरोपी ड्राइवर भी भारतीय मूल का है। बता दें कि हादसा उस वक्त हुआ, जब भारतीय मूल के लोग अपने के दोस्त के घर जा रहे थे, तभी उनकी कार की एक अन्य वाहन से भीषण टक्कर हो गई। इस हादसे में मौके पर ही चार लोगों की मौत हो गई। वहीं ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हुआ। ड्राइवर का फिलहाल अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं सड़क हादसे को लेकर पुलिस ने कार ड्राइवर को खतरनाक तरीके से गाड़ी चलाने के मामले में आरोपी बनाया है।
खबर के अनुसार, सड़क हादसा 4 जनवरी को हुआ, जब कार ड्राइवर हरिंदर सिंह, भारतीय मूल के 4 यात्रियों को लेकर ऑस्ट्रेलिया के विक्टोरिया प्रांत के शेप्पार्टन शहर जा रहे थे। इसी दौरान उनकी टोयोटा कार एक ट्रेलर से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार सवार चारों यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई। शेप्पार्टन पंजाबी समुदाय के नेता धर्मी सिंह ने घटना की पुष्टि की और बताया कि कार में सवार ड्राइवर और सभी यात्री पंजाबी थे।
खबर के अनुसार, हादसे में मारे गए चार लोगों में से तीन टक्कर लगते ही कार से बाहर जा गिरे थे। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है क्या हादसे के वक्त यात्रियों ने सीट बेल्ट पहनी हुई थी या नहीं। विक्टोरिया पुलिस का कहना है कि कार का अगला हिस्सा ट्रेलर के साइड में टकराया था, जिसके चलते कार में सवार तीन यात्री कार के बाहर जाकर गिरे और उनकी मौत हो गई। कार की अगली सीट पर बैठे चौथे युवक की भी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद नतालिया निवासी कार ड्राइवर को अस्पताल ले जाया गया, जहां हरिंदर सिंह का इलाज चल रहा है।