पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ अगले महीने ब्रिटेन से अपने देश लौट सकते हैं। नवाज के करीबी सहयोगी और संघीय मंत्री सरदार अयाज सादिक ने कहा कि शरीफ अगले महीने वापस आएंगे।
पीएमएल-एन के पंजाब प्रांत के गवर्नर बलीगुर रहमान ने कहा कि नवाज की बेटी और पीएमएल-एन की मुख्य आयोजक मरियम नवाज पार्टी के मामलों को देखने के लिए इस महीने लंदन से लौट आएंगी। प्रधानमंत्री के विशेष सहायक मलिक अहमद खान के मुताबिक, नवाज पंजाब और खैबर पख्तूनख्वा प्रांतों में चुनावों से पहले वापसी के पार्टी के अनुरोध पर विचार कर रहे हैं।
पंजाब और खैबर पख्तूनख्वा में 90 दिनों के बाद होंगे चुनाव
मलिक ने आगे कहा, ‘पंजाब और खैबर पख्तूनख्वा में चुनाव 90 दिनों के बाद होंगे और पीएमएल-एन चाहती है कि नवाज दोनों प्रांतों में अभियान की अगुवाई करने के लिए पाकिस्तान में हों।’ बता दें, पूर्व प्रधान मंत्री इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) ने हाल ही में देश में मध्यावधि चुनाव कराने के लिए पंजाब और खैबर पख्तूनख्वा विधानसभाओं को भंग कर दिया था।
बीमारी से जूझ रहे नवाज
बीमारी से जूझ रहे नवाज उपचार के लिए लंदन में रह रहे हैं जिसके लिए उच्च न्यायालय ने उन्हें चार सप्ताह की छूट दी थी। लंदन जाने से पहले वह अल-अजीजिया भ्रष्टाचार मामले में लाहौर की कोट लखपत जेल में सात साल की कैद की सजा काट रहे थे।