कई बार ऐसी घटना घट जाती है, जिस पर यकीन करना भी मुश्किल हो जाता है। ऐसी ही एक घटना इस्राइल में सामने आई है, जहां एक दंपति अपने बच्चे का हवाई टिकट लाना भूल गए तो फ्लाइट पकड़ने के लिए बच्चे को एयरपोर्ट पर ही छोड़ गए। घटना इस्राइल के तेल अवीव स्थित बेन गुरियन इंटरनेशनल एयरपोर्ट की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
खबर के अनुसार, दंपति को मंगलवार को Ryanair की फ्लाइट से तेल अवीव से बेल्जियम के ब्रूसेल्स की उड़ान भरनी थी। एयरपोर्ट के टर्मिनल- एक पहुंचने पर उन्हें पता चला कि वह अपने नवजात बच्चे का टिकट लाना ही भूल गए हैं। दंपति पहले ही देरी से एयरपोर्ट पहुंचे थे। जब वह एयरपोर्ट पहुंचे तो फ्लाइट के लिए चेक इन बंद हो चुका था। जिसके बाद दंपति ने नवजात बच्चे को एयरपोर्ट पर ही छोड़ा और खुद फ्लाइट में चेक इन के लिए सिक्योरिटी चेक के लिए पहुंच गए।
चेक इन एजेंट ने तुरंत एयरपोर्ट अथॉरिटी से संपर्क किया और दंपति को पकड़ लिया गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस्राइल एयरपोर्ट अथॉरिटी ने घटना की पुष्टि की है।