दुनिया की सबसे टॉप मानी जाने वाली खूफिया एजेंसी एफबीआई का कंप्यूटर नेटवर्क हैक होने की खबर सामने आई है। एफबीआई मामले की जांच कर रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जांच में जो बात निकलकर सामने आ रही है वो ये है कि एफबीआई के न्यूयॉर्क ऑफिस के कंप्यूटर्स को निशाना बनाया गया है। जिन कंप्यूटर्स को हैक किया गया है, उनमें बाल यौन शोषण से जुड़े मामलों की जांच से संबंधित दस्तावेज हैं। हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हो सका है कि हैकिंग की घटना को कब अंजाम दिया गया। साथ ही इस बात की भी जांच की जा रही है कि हैकिंग को कहां से अंजाम दिया गया है।
गौरतलब है कि अमेरिका में हाई प्रोफाइल हैकिंग का यह पहला मामला नहीं है। हाल के सालों में ऐसे कई मामले सामने आए हैं, जहां अमेरिकी सरकार से जुड़े अहम विभागों के कंप्यूटर नेटवर्क में सेंधमारी हुई है। साल 2020 के अंत में फेडरल नेटवर्क के कई सिस्टम्स में हैकिंग हुई थी। इस हैकिंग के आरोप रूसी खूफिया विभाग पर लगे थे।
इससे पहले साल 2015 में अमेरिकी सरकार के ऑफिस ऑफ पर्सनल मैनेजमेंट के सिस्टम्स में भी हैकिंग को अंजाम दिया गया था। इस हैकिंग में फेडरल कर्मचारियों के रिकॉर्ड्स की चोरी की गई थी। इस हैकिंग के आरोप चीनी हैकरों पर लगे थे।