अफगानिस्तान की तालिबान सरकार ने पहली बार पाकिस्तान को प्रस्ताव दिया है कि वह प्रतिबंधित टीटीपी के लड़ाकों और पाक-अफगान सीमा से उनके 30 हजार से ज्यादा सदस्यों को स्थानांतरित करने के लिए तैयार है। तालिबानी शासन ने हालांकि पाकिस्तान सरकार से उनके पुनर्वास का खर्च वहन करने के लिए कहा है।
पाकिस्तान के एक प्रमुख समाचार पत्र की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई राष्ट्रीय शीर्ष समिति की बैठक में यह बात सामने आई। बैठक में पाकिस्तान में बढ़ते आतंकी हमलों से निपटने को लेकर रणनीति तैयार करने पर चर्चा की गई