29 C
Mumbai
Wednesday, March 29, 2023

आपका भरोसा ही, हमारी विश्वसनीयता !

अमेरिकी परमाणु-संचालित पनडुब्बियां ऑस्ट्रेलिया जल्द खरीदेगा, ब्रिटिश पीएम सुनक ने कही यह बात

चीन की करतूतों से परेशान दुनियाभर के देश उसके खिलाफ पुरजोर तरीके से योजनाएं बना रहे हैं। दक्षिण चीन सागर से लेकर दुनियाभर में फैले व्यापार में ड्रैगन के हस्तक्षेप को लेकर ताकतवर देश उस पर नजर बनाए हुए हैं और इसी के मद्देनजर त्रिपक्षीय सुरक्षा गठबंधन ऑकस के तहत ऑस्ट्रेलिया को परमाणु-संचालित पनडुब्बियां मिलने जा रही है। संयुक्त राज्य अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और ब्रिटेन के नेताओं ने सोमवार को ऑस्ट्रेलिया को परमाणु-संचालित हमलावर पनडुब्बियां देने की योजना का खुलासा किया।

हिंद-प्रशांत क्षेत्र में ड्रैगन को रोकने की तैयारी
हिंद-प्रशांत क्षेत्र में चीन की महत्वाकांक्षाओं का मुकाबला करने के उद्देश्य से सैकड़ों अरब डॉलर के निवेश से जुड़ा एक बड़ा कदम है। इस समझौते से चीन को जरूर मिर्ची लगेगी, इससे पहले इन तीनों देशों ने हिंद-प्रशांत क्षेत्र में चीन का मुकाबला करने के प्रयासों के तहत 2021 में ऑकस (AUKUS) की घोषणा की थी। 

जो बाइडन ने कही बड़ी बात
सैन डिएगो में अमेरिकी नौसैनिक अड्डे पर एक समारोह को संबोधित करते हुए, ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीस और ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सनक के साथ, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने 2021 ऑकस साझेदारी के तहत समझौते को एक मुक्त और खुले हिंद-प्रशांत क्षेत्र के लिए साझा प्रतिबद्धता का हिस्सा बताया, जिसमें अमेरिका के दो सबसे दिग्गज और सक्षम सहयोगी हैं। 

संयुक्त बयान में कहा गया है कि समझौते के तहत ऑस्ट्रेलिया को 2030 तक तीन अमेरिकी वर्जीनिया क्लास की परमाणु-संचालित पनडुब्बियों को खरीदने की उम्मीद है। एक पनडुब्बी के ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद 2027 तक अमेरिका अपनी दो पनडुब्बियों को ऑस्ट्रेलिया के तटों पर तैनात करेगा।

AUKUS परमाणु पनडुब्बियां वैश्विक सुरक्षा के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का प्रदर्शन -पीएम सुनक
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने मंगलवार को कहा कि ब्रिटिश शिपयार्ड में बनने वाली ऑकस परमाणु पनडुब्बियों की पहली पीढ़ी वैश्विक सुरक्षा के प्रति देश की प्रतिबद्धता का प्रदर्शन है। ब्रिटिश पीएम ने कहा कि पारंपरिक रूप से सशस्त्र परमाणु-संचालित पनडुब्बी जिसे ‘एसएसएन-ऑकस’ कहा जाता है, ब्रिटिश शिपयार्ड में बनाई जाएंगी। 

डाउनिंग स्ट्रीट द्वारा जारी एक बयान में सुनक के हवाले से कहा गया कि AUKUS साझेदारी और ब्रिटिश शिपयार्ड में हम जो पनडुब्बियां बना रहे हैं, वे वैश्विक सुरक्षा के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का एक ठोस प्रदर्शन हैं। 
बयान में आगे कहा गया कि यह साझेदारी हमारे साझा मूल्यों के आधार पर स्थापित की गई थी मुझे बहुत खुशी है कि आज हमने जिन योजनाओं की घोषणा की है, उनमें अग्रणी ब्रिटिश डिजाइन विशेषज्ञता हमारे लोगों और हमारे सहयोगियों की रक्षा करेगी। 

Latest news

ना ही पक्ष ना ही विपक्ष, जनता के सवाल सबके समक्ष

Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here