अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप जल्द ही सलाखों के पीछे जा सकते हैं। इसका दावा उन्होंने खुद अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर किया। ट्रंप ने कहा कि उन्हें मैनहट्टन जिला अटॉर्नी के कार्यालय द्वारा लाए गए एक मामले में मंगलवार को गिरफ्तार किए जाने की आशंका है साथ ही उन्होंने अपने समर्थकों से अपनी गिरफ्तारी का विरोध करने का आह्वान किया।
इस मामले पर जिला अटॉर्नी कार्यालय के एक प्रवक्ता ने टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि मैनहट्टन जिला अटॉर्नी कार्यालय हश मनी मामले में उन्हें आरोपित करने वाला हैं। हालांकि ट्रंप ने इससे जुड़े कोई सबूत नहीं दिखाए हैं और उन्होंने यह नहीं बताया कि आरोप क्या होंगे।
यह मामला पोर्न स्टार डेनियल से जुड़ा है, जिनका असली नाम स्टेफनी क्लिफोर्ड है, उनका कहना है कि एक दशक पहले उनका ट्रंप के साथ अफेयर था। हालांकि ट्रंप ने अफेयर से इनकार किया है। ट्रंप 2017 से 2021 तक अमेरिका के राष्ट्रपति थे और उन्होंने कहा है कि वह 2024 के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में व्हाइट हाउस में वापसी के लिए प्रयास करेंगे।
ये है पूरा मामला
पिछले साल कुछ दस्तावेजों से खुलासा हुआ था कि 2016 के राष्ट्रपति चुनाव प्रचार के दौरान मुंह बंद रखने के लिए पोर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स को मोटी रकम देने में ट्रंप व उनके पूर्व शीर्ष सहयोगी होप हिक्स सीथे तौर पर शामिल थे। इसके बाद इस मामले में ट्रंप के पूर्व वकील माइकल कोहेन ने पिछले साल अगस्त में अपना अपराध कबूल करते हुए कहा था कि उन्होंने ट्रंप के कहने पर स्टॉर्मी को भुगतान किया था। लेकिन तब यह साफ नहीं हुआ था कि इसमें ट्रंप की सीधी भूमिका थी या नहीं।
दस्तावेजों के मुताबिक, अक्तूबर, 2016 में स्टॉर्मी को 1.30 लाख डॉलर का भुगतान किया गया था। कोहेन ने स्टॉर्मी को यह रकम देने से पहले फोन पर दो बार ट्रंप से इस संबंध में बात की थी। बता दें कि स्टॉर्मी पहले दावा कर चुकी हैं कि 2006 में उसके ट्रंप के साथ अंतरंग संबंध थे।