देश में खालिस्तान समर्थक अमृतपाल को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की कई टीमें उसकी खोजबीन कर रही हैं, उसकी गिरफ्तारी कभी भी हो सकती है। वहीं उसके समर्थकों ने भी अमृतपाल के समर्थन में विरोध प्रदर्शन किए, देश विदेश से कई ऐसी तस्वीरें सामने आई हैं जिसमें खालिस्तानी समर्थकों ने तिरंगा का अपमान किया। इसको देखते हुए भारतीय दूत ने कनाडा में अपना कार्यक्रम रद्द कर दिया।
भारत के उच्चायुक्त संजय कुमार वर्मा को रविवार को ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत में कनाडा जाना था और यह उनकी पहली यात्रा थी। वहां उनके स्वागत के लिए ताज पार्क कन्वेंशन सेंटर सरे में कार्यक्रम आयोजित किया गया था। कनाडा के स्थानीय चैनल ने बताया कि सुरक्षा कारणों से कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया। इस कार्यक्रम में उच्चायुक्त वर्मा शामिल होने वाले थे।
खालिस्तान समर्थकों ने पत्रकार को गालियां दीं
पत्रकार और एएम600 शेर ई पंजाब रेडियो के समाचार निदेशक कौशल ने कहा कि जब वह कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि बड़ी संख्या में लोग विरोध कर रहे हैं और प्रदर्शनकारियों ने कहा कि उन्हें इस कार्यक्रम में शामिल होने की अनुमति नहीं है। कौशल ने बताया कि वह एक पत्रकार हैं और वह आयोजकों से बात करने आए हैं तो वहां कुछ लोगों ने उनको घेर लिया।
पत्रकार से पुलिस बोली यहां से चले जाओ हम सुरक्षा नहीं दे सकते
आगे पत्रकार ने बताया कि पूरी भीड़ उनपर भड़कने लग गई। लगभग 50 से 60 युवा, वे मेरे चारों ओर आए, उन्होंने एक घेरा बनाया, उन्होंने अपने चेहरे कपड़े से ढके हुए थे, और वे बस मुझे धक्का दे रहे थे और मुझे धमका रहे थे और मुझे गालियां दे रहे थे। जब तक पुलिस ने मुझे देखा और उन्होंने मुझे भीड़ से बाहर निकाला और कहा, आपको अपनी सुरक्षा के लिए यह स्थान छोड़ दें क्योंकि हम आपको यहां सुरक्षा नहीं दे सकते।