30 C
Mumbai
Thursday, June 1, 2023

आपका भरोसा ही, हमारी विश्वसनीयता !

ट्विटर अकॉउंट में राहुल गाँधी ने किया बदलाव, लिखा- Dis’Qualified MP

पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष और सूरत कोर्ट से भाजपा विधायक द्वारा दायर आपराधिक मानहानि मामले में दो साल की सजा मिलने और संसद सदस्यता छीने जाने के बाद राहुल गांधी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंक का बायो बदल लिया। उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट के बायो में बदलाव करते हुए लिखा, Dis’Qualified MP। राहुल गांधी को फैसले के तुरंत बाद आनन फानन में शुक्रवार को लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य ठहरा दिया गया था। लोकसभा सचिवालय की ओर से जारी अधिसूचना में कहा गया है कि उनका अयोग्यता संबंधी आदेश 23 मार्च से प्रभावी होगा।

वहीं, राहुल गांधी ने बाद में दावा किया कि उन्हें लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य इसलिए ठहराया गया क्योंकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस बात से डरे हुए थे कि संसद में उनका अगला भाषण भी अडाणी मामले पर होने वाला था। राहुल गांधी को अयोग्य ठहराए जाने के खिलाफ कांग्रेस आज देश भर में ‘एकदिवसीय सत्याग्रह’ कर रही है। दिल्ली के राजघाट पर भी प्रियंका गांधी समेत कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और कई अन्य कांग्रेसी नेता पहुंचे। इससे पहले मीडिया से बातचीत करते हुए खड़गे ने कहा, ‘भाजपा राहुल को बोलने देना नहीं चाहती। राहुल जी जनता के हक के लिए खड़े हैं और लड़ रहे हैं। कांग्रेस नहीं रूकेगी।’

Latest news

ना ही पक्ष ना ही विपक्ष, जनता के सवाल सबके समक्ष

Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here