30 C
Mumbai
Thursday, June 1, 2023

आपका भरोसा ही, हमारी विश्वसनीयता !

10 मई को यूपी की स्वार और छानबे विधानसभा सीट पर उपचुनाव

केंद्रीय निर्वाचन आयोग ने आज उत्तर प्रदेश की दो विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव के कार्यक्रम घोषित किए हैं. चुनाव कार्यक्रम के अनुसार उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले की स्वार विधानसभा सीट और मिर्जापुर जिले की छानबे विधानसभा सीट पर 10 मई को उपचुनाव कराया जाएगा. दोनों सीटों पर उपचुनाव कराया जाएगा. केंद्रीय निर्वाचन आयोग ने उपचुनाव को लेकर तारीखों के ऐलान करते हुए पूरा चुनाव कार्यक्रम घोषित किया है.

बता दें, रामपुर के पड़ोसी महानगर मुरादाबाद की एमपी एमएलए कोर्ट ने 15 साल पुराने मामले में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव आजम खान और उनके विधायक बेटे अब्दुल्ला आजम खान को दो-दो साल की सजा सुनाई थी और जुर्माना भी लगाया था जिसमें अब्दुल्लाह आजम की विधायकी भी गई थी. अब्दुल्लाह आजम को तीन साल में अपनी विधायकी से दो बार हाथ धोना पड़ा है. तीन साल पहले भी उम्र के फर्जी प्रमाणपत्र के मामले में हाईकोर्ट ने अब्दुल्लाह आजम की विधायकी को रद्द किया था.

दूसरी तरफ मिर्जापुर की छानबे विधानसभा सीट पर अपना दल के टिकट पर राहुल कोल निर्वाचित हुए थे. बीमारी के चलते राहुल कोल के निधन के बाद अब उपचुनाव कराया जा रहा है. मिर्जापुर की छानबे विधानसभा सीट पर अपना दल एक बार फिर अपना कब्जा बरकरार रखने की कोशिश करेगी. भारतीय जनता पार्टी और अपना दल सहयोगी दल हैं. इस बार उपचुनाव में भी अपना दल को भारतीय जनता पार्टी यह सीट देने का काम करेगी.

केंद्रीय निर्वाचन आयोग ने कहा है कि 13 अप्रैल को चुनाव का गजट नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा. उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला की तरफ से 13 अप्रैल से दोनों जिलों की दोनों विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की अधिसूचना जारी होगी और नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी. 20 अप्रैल नामांकन दाखिल करने का आखरी दिन निर्धारित किया गया है. 21 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच पड़ताल की जाएगी, जबकि 24 अप्रैल को नाम वापसी का समय निर्धारित किया गया है. इसके बाद 10 मई को दोनों सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान की प्रक्रिया पूरी होगी और 13 मई को मतगणना कराते हुए चुनाव परिणाम घोषित किया जाएगा.

Latest news

ना ही पक्ष ना ही विपक्ष, जनता के सवाल सबके समक्ष

Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here