26 C
Mumbai
Wednesday, September 27, 2023

आपका भरोसा ही, हमारी विश्वसनीयता !

कलियर शरीफ में हिन्दू लड़की ने नमाज़ पढ़ने की मांगी इजाज़त

उत्तराखंड की एक हिंदू लड़की ने उत्तराखंड हाई कोर्ट में याचिका दायर कर नमाज पढ़ने की इजाजत मांगी है. कोर्ट ने लड़की की दलील को स्वीकार कर लिया है। स्थानीय पुलिस को हिंदू लड़की को नमाज पढ़ते समय सुरक्षा मुहैया कराने को कहा गया है। हरिद्वार की मशहूर दरगाह कलियर शरीफ में नमाज पढ़ने की चाहत रखने वाली एक हिंदू लड़की की इस दिलचस्प मांग का कारण जब जज ने जानना चाहा तो लड़की ने अपनी बात साफ-साफ कह दी.

दरअसल, एक हिंदू लड़की ने उत्तराखंड हाईकोर्ट में याचिका दायर कर हरिद्वार की प्रसिद्ध दरगाह कलियर शरीफ में नमाज पढ़ने की अनुमति मांगी है। मामले की सुनवाई वरिष्ठ न्यायाधीश मनोज कुमार तिवारी और न्यायमूर्ति पंकज पुरोहित की खंडपीठ में हुई. कोर्ट ने बच्ची को सुरक्षा मुहैया कराने का निर्देश दिया। मामले की अगली सुनवाई 22 मई को होगी.

नमाज पढ़ने की इजाजत मांगने वाली हिंदू लड़की मध्य प्रदेश की रहने वाली है। 22 साल की भावना के ऑफिस में फरमान नाम का मुस्लिम युवक काम करता है। वह उसके साथ कलियर शरीफ में नमाज पढ़ना चाहती है। लेकिन जब वह कलियर शरीफ में नमाज पढ़ने जाती हैं तो वहां कुछ संगठन उसका विरोध करते हैं क्योंकि वह हिंदू है। ऐसे में लड़की ने हाई कोर्ट में याचिका दायर कर सुरक्षा की मांग की है.

भावना ने इसे अपनी धार्मिक स्वतंत्रता का मामला बताया है। सुनवाई के दौरान जब जज ने इसका कारण पूछा तो उसने कहा कि वह फरमान से प्रभावित है इसलिए वह वहां नमाज पढ़ना चाहती है। भावना ने कोर्ट को बताया कि उसने शादी नहीं की है और न ही वह अपना धर्म बदलना चाहती है। वह हिंदू धर्म की अनुयायी हैं और कलियर में बिना किसी डर, आर्थिक लाभ, धमकी या दबाव के पूजा करना चाहती हैं। लड़की की बात सुनने के बाद जज ने पुलिस को सुरक्षा मुहैया कराने का आदेश दिया। कोर्ट ने कहा कि वह नमाज पढ़ने जाने से पहले संबंधित थाने के एसएचओ को एक अर्जी दें। एसएचओ उन्हें सुरक्षा मुहैया कराएं।

Latest news

ना ही पक्ष ना ही विपक्ष, जनता के सवाल सबके समक्ष

Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here