30 C
Mumbai
Thursday, June 1, 2023

आपका भरोसा ही, हमारी विश्वसनीयता !

पाकिस्तान ने ODI विश्व कप के लिए रखी न्यूट्रल वेन्यू की मांग

पीसीबी प्रबंधन समिति के अध्यक्ष नजम सेठी का कहना है कि अगर भारतीय टीम एशिया कप खेलने पाकिस्तान नहीं आती है तो विश्व कप के मैच भी हाइब्रिड मॉडल के तहत कराये जायेंगे. अगर हमें तटस्थ स्थान दिया जाता है तो हम विश्व कप नहीं खेलेंगे।

उन्होंने कहा कि भारत में भी दंगे हो रहे हैं लेकिन क्रिकेट कभी नहीं रुका, भारत को पाकिस्तान में सुरक्षा की कोई समस्या नहीं है.

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के विश्व कप के मैच हाइब्रिड मॉडल के तहत होने चाहिए, पाकिस्तान के विश्व कप के मैच बांग्लादेश में हाइब्रिड मॉडल के तहत होने चाहिए.

उन्होंने कहा कि तटस्थ स्थान हमारी प्राथमिकताओं में नहीं है, हम टूर्नामेंट के गेट मनी में हिस्सा चाहते हैं।

नजम सेठी ने कहा कि अगर बीसीसीआई अन्य टीमों को राजनीतिक आधार पर पाकिस्तान में खेलने से रोकता है तो एशियाई क्रिकेट परिषद काम नहीं कर सकती है.

उन्होंने कहा कि बहरीन में एशियाई क्रिकेट परिषद की बैठक में जयशॉ ने बाकी टीमों को पाकिस्तान में खेलने को कहा था, किसी भी टीम ने पाकिस्तान में खेलने पर आपत्ति नहीं जताई थी.

उन्होंने कहा कि अगर हमें तटस्थ स्थान नहीं दिया गया तो हम विश्व कप नहीं खेलेंगे.

नजम सेठी ने कहा कि भारत की ब्रिज, बास्केटबॉल, ब्लाइंड क्रिकेट टीम पाकिस्तान आ सकती है तो क्रिकेट टीम क्यों नहीं?

उन्होंने कहा कि श्रीलंका के एसीसी को पत्र कोई मायने नहीं रखता, हम श्रीलंका गए थे जब बम विस्फोट हुए थे, हम श्रीलंका जाने के लिए हमेशा तैयार हैं।

उन्होंने आगे कहा कि हाल ही में जयशॉ द्वारा भेजे गए प्रतिनिधि को एशिया कप की योजना के बारे में बताया गया, उन्हें एशिया कप की योजना पसंद आई.

Latest news

ना ही पक्ष ना ही विपक्ष, जनता के सवाल सबके समक्ष

Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here