28 C
Mumbai
Tuesday, September 26, 2023

आपका भरोसा ही, हमारी विश्वसनीयता !

ये है नई अपडेट बुमराह, केएल, श्रेयस की फिटनेस पर

भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों वेस्टइंडीज दौरे पर है, जहां वह टेस्ट के बाद वनडे और टी20 सीरीज भी खेलेगी. इस बीच टीम इंडिया से बाहर चल रहे जसप्रित बुमरा अय्यर, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर और प्रसिद्ध कृष्णा की फिटनेस पर बड़ा अपडेट सामने आया है। तेज गेंदबाज बुमराह और बल्लेबाज श्रेयस अय्यर आयरलैंड दौरे से टीम इंडिया में वापसी कर सकते हैं.

इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और बल्लेबाज श्रेयस अय्यर आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के जरिए टीम इंडिया में वापसी करेंगे. इसके लिए बुमराह ने गेंदबाजी की प्रैक्टिस भी शुरू कर दी है. बुमराह के अलावा श्रेयस अय्यर ने भी नेट्स पर बल्लेबाजी शुरू कर दी है.

दरअसल, श्रेयस अय्यर इन दिनों एनसीए में हैं और रिहैब प्रक्रिया से गुजर रहे हैं। पीठ दर्द के कारण अय्यर को इस साल आईपीएल से भी दूर रहना पड़ा. इसके बाद वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भी हिस्सा नहीं ले सके. हालांकि, अब उनके फैंस के लिए अच्छी खबर है कि वह प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा ले रहे हैं.

जसप्रीत बुमराह और अय्यर के अलावा केएल राहुल भी एनसीसी में अपनी फिटनेस पर काम कर रहे हैं. वह अगले सप्ताह बल्लेबाजी की शुरुआत करेंगे। हालांकि यह साफ नहीं है कि वह मैदान पर कब वापसी करेंगे. एशिया कप और वनडे वर्ल्ड कप के बीच काफी समय है, इसलिए माना जा रहा है कि राहुल पूरी तरह फिट होने के बाद ही वनडे वर्ल्ड कप में वापसी कर सकते हैं. आईपीएल 2023 में आरसीबी के एक लीग मैच के दौरान फील्डिंग के दौरान जांघ में चोट लगने के बाद से वह क्रिकेट मैदान से दूर हैं।

Latest news

ना ही पक्ष ना ही विपक्ष, जनता के सवाल सबके समक्ष

Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here