28 C
Mumbai
Tuesday, September 26, 2023

आपका भरोसा ही, हमारी विश्वसनीयता !

विश्व कप की टीमों का 28 सितंबर तक करना होगा एलान

5 अक्टूबर से शुरू होने वाले वनडे विश्वकप की तैयारियां तेज हैं। 7 अगस्त को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने बड़ा अपडेट जारी किया है। आईसीसी ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर बताया कि 28 सितंबर तक विश्वकप में हिस्सा लेने वाले सभी 10 देशों को अपने 15 खिलाड़ियों की फाइनल लिस्ट सबमिट करना है। इसमें अब 52 दिनों का वक्त बचा हुआ है।

आईसीसी की तरफ से बताया गया है कि विश्वकप के दौरान टीमों के पास टूर्नामेंट के दौरान भी टीम में बदलाव का अधिकार रहेगा। इसके लिए आईसीसी की तकनीकी समिति से परमिशन लेना जरूरी होगा। मान लीजिए अगर किसी भी टीम का प्लेयर चोटिल या बीमार हो जाता है तो उस कंडीशन में टीम के पास मौजूद अन्य खिलाड़ी को शामिल किया जा सकता है।

आईसीसी शेड्यूल के अनुसार, वर्ल्ड कप का 13वां एडिशन 5 अक्टूबर से शुरू होगा। फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को खेला जाना है। क्रिकेट के इस महाकुंभ में कुल 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं। विश्वकप कुल 46 दिन में 45 मुकाबले खेले जाएंगे। पहला मैच इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच होना है।

वनडे विश्वकप के लिए अभी सिर्फ ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम का ऐलान किया है। ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस कप्तानी करेंगे। आउट ऑफ फॉर्म चल रहे डेविड वॉर्नर को भी वर्ल्ड कप में शामिल किया गया है। ऑस्ट्रेलिया ने तनवीर संघा और आरोन हार्डी को पहली बार टीम में चुना है।

Latest news

ना ही पक्ष ना ही विपक्ष, जनता के सवाल सबके समक्ष

Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here