28 C
Mumbai
Tuesday, September 26, 2023

आपका भरोसा ही, हमारी विश्वसनीयता !

स्वाति मालीवाल बोलीं, यौन शोषण करने वाले पर गुस्सा नहीं आता है फ्लाइंग किस पर बवाल मचाने वाली स्मृति ईरानी को:

कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर लोकसभा में अपने संबोधन के दौरान कथित तौर पर फ्लाइंग किस करने का आरोप लगा है। इस मामले पर अब दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पर निशाना साधा है. स्वाति मालीवाल ने किस विवाद को महिला पहलवान के यौन उत्पीड़न से जोड़कर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पर तीखा हमला बोला है.

स्वाति मालीवाल ने ट्वीट कर राहुल गांधी के बीजेपी सांसद और कुश्ती संघ के निवर्तमान अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के कथित फ्लाइंग किस के आरोप को जोड़ते हुए केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पर निशाना साधा. गुरुवार को एक ट्वीट में उन्होंने लिखा, ”हवा में फेंके गए एक कथित फ्लाइंग किस के कारण इतनी आग लग गई. बृजभूषण नाम का एक व्यक्ति 2 पंक्ति पीछे बैठा है। जिसने ओलंपियन पहलवानों को कमरे में बुलाकर उनके सीने पर हाथ रखा, उनकी कमर पर हाथ रखा और उनका यौन शोषण किया. उसने जो किया उस पर तुम्हें गुस्सा क्यों नहीं आता?

आपको बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी बुधवार को लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर अपना पक्ष रख रहे थे. उनके बाद जवाब देने के लिए खड़ी हुईं केंद्रीय मंत्री स्मृति ने आरोप लगाया कि जब वह अपना भाषण खत्म कर सदन से बाहर जा रहे थे तो कांग्रेस नेता ने अभद्रता की. उन्होंने घर में फ्लाइंग किस किया. इससे संसद में मौजूद महिला सदस्यों का अपमान हुआ.

आपको बता दें कि बुधवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मणिपुर में जारी हिंसा से निपटने के लिए केंद्र की बीजेपी सरकार की नीति पर तीखा हमला बोला और आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ पार्टी ने मणिपुर में ‘भारत माता की हत्या’ की है. इसलिए वे भारत माता के रक्षक नहीं, हत्यारे हैं। राहुल ने यह भी आरोप लगाया कि बीजेपी मणिपुर के बाद हरियाणा और पूरे देश को जला रही है.

Latest news

ना ही पक्ष ना ही विपक्ष, जनता के सवाल सबके समक्ष

Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here