39 C
Mumbai
Tuesday, September 26, 2023

आपका भरोसा ही, हमारी विश्वसनीयता !

दो साल पहले ट्विटर से बैन ट्रंप X पर लौटे, गिरफ्तारी के बाद की फोटो साझा की, मस्क ने दी यह प्रतिक्रिया

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के एक्स (ट्विटर) पर एक ट्वीट के कुछ ही देर बाद टेस्ला के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एलन मस्क ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने ट्रंप के ट्वीट को रिशेयर करते हुए नेक्स्ट लेवल (अगला स्तर) बताया है। 

इससे पहले डोनाल्ड ट्रंप ने अपने साइट के लिंक के साथ अपना मगशॉट शेयर किया था। उन्होंने खुद को सरेंडर करने से कुछ ही देर बाद एक्स पर तस्वीर शेयर की थी। एक्स पर मगशॉट फोटो शेयर करते हुए ट्रंप ने कहा, ‘चुनाव में हस्तक्षेप, कभी सरेंडर न करें।’ 

वॉशिंगटन में छह जनवरी को संसद भवन में हुए दंगे के बाद डोनाल्ड ट्रेप के ट्विटर अकाउंट को निलंबित कर दिया गया था। अकाउंट निलंबित होने के बाद पहली बार उन्होंने अपने मगशॉट के साथ एक्स पर ट्विट किया। इससे पहले ट्रंप ने आखिरी ट्वीट साल 2021 में किया था, जब उन्होंने कहा था कि वह राष्ट्रपति जो बिडेन के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं होंगे। 

इस साल एलन मस्क के एक्स खरीदने और ट्विटर का नाम बदलने के बाद वापस से डोनाल्ड ट्रंप के अकाउंट को फिर से बहाल किया गया था। हालांकि ट्रंप ने इससे पहले तक कोई भी ट्वीट नहीं किया था। 

जॉर्जिया चुनाव तोड़फोड़ मामले में ट्रंप ने खुद को अटलांटा के फुलटन जेल में सरेंडर किया, लेकिन कुछ ही देर बाद उन्हें जेल रिकॉर्ड के अनुसार बॉन्ड पर रिहा भी कर दिया गया। जेल के रिकॉर्ड के अनुसार अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को जॉर्जिया चुनाव तोड़फोड़ मामले में अमेरिकी समयनुसार रात के नौ बजे फुलिटन पुलिस ने गिरफ्तार किया। वह केवल 20 मिनट तक ही जेल में रहे। 

ट्रम ने अपने खिलाफ इस आपराधिक मामले को न्याय का बनाना बताया। उन्होंने कहा, ‘हम जिस चुनाव को बेइमानी समझते हैं, उसे चुनौती देना हमारा अधिकार है।’ ट्रंप को 200,000 अमेरिकी डॉलर के बांड और मामले में गवाहों को डराने या धमकाने के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल न करने की सहमति के बाद रिहा किया गया था। 

Latest news

ना ही पक्ष ना ही विपक्ष, जनता के सवाल सबके समक्ष

Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here