26 C
Mumbai
Wednesday, September 27, 2023

आपका भरोसा ही, हमारी विश्वसनीयता !

रामास्वामी ट्विटर की छंटनी से प्रभावित, कहा- ‘मस्क को अपना सलाहकार बनाना चाहूंगा अगर चुना जाता हूं तो’

रिपब्लिकन पार्टी के सबसे युवा राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार विवेक रामास्वामी ने सुझाव दिया कि अगर वह अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव-2024 में राष्ट्रपति चुने जाते हैं तो वह एलन मस्क को अपना सलाहकार बनाना चाहेंगे। न्यूज एजेंसी एएनआई ने अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट के हवाले से यह जानकारी दी है। मीडिया रिपोर्ट का हवाला देते हुए बताया कि रूढ़िवादी उद्यमी ने आयोवा के एक टाउन हॉल में कहा कि वह अपने प्रशासन में मार्गदर्शन करने के लिए नए विचार वाले लोगों को लाएंगे, जिनमें स्पेसएक्स, टेस्ला और एक्स के अरबपति मालिक एलन मस्क भी शामिल हैं। 

रामास्वामी ने कहा, मुझे हाल ही में एलन मस्क को बेहतर तरीके से जानने का मौका मिला। मुझे उम्मीद है कि वह मेरे लिए एक दिलचस्प सलाहकार होंगे क्योंकि उन्होंने ट्विटर के 75 प्रतिशत कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया था। उन्होंने पहले भी मस्क की सोशल मीडिया कंपनी ‘एक्स’ के प्रबंधन की सराहना की थी और कहा था कि वह उसी तरह सरकार चलाना चाहेंगे जैसे मस्क कंपनी चलाते हैं।

रामास्वामी ने पिछले सप्ताह एक टीवी चैनल के साथ साक्षात्कार में कहा था, उन्होंने ट्विटर के साथ जो किया वह इस बात का एक अच्छा उदाहरण है कि मैं अपने प्रशासन के लिए क्या करना चाहता हूं। उन्होंने कहा, डेड वेट लागत का 75 प्रतिशत निकाल दें और जो बच जाते हैं उसके वास्तविक अनुभव में सुधार करें।

भारतीय-अमेरिकी राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार ने आगे कहा, उन्होंने ट्विटर के जरिए एक एक्स लगाया, मैं देश के प्रशासनिक व्यवस्था के माध्यम से एक बड़ा एक्स लगाऊंगा। यह वजह है कि मैं एलन के साथ सामान्य रणनीति पर हूं।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इससे पहले मस्क ने एक साक्षात्कार में कहा था कि ट्विटर को 44 अरब अमेरिकी डॉलर में खरीदने के बाद उन्होंने कंपनी के कर्मचारियों की संख्या को 8,000 से घटाकर 1,500 कर दिया है।  पिछले हफ्ते, मस्क ने कहा था कि उन्हें रामास्वामी एक “बहुत आशाजनक उम्मीदवार” लगते हैं।

रामास्वामी एक उद्यमी हैं और पहले भी बहस के दौरान अन्य राष्ट्रपति पद के उम्मीदवारों के साथ कई बार गरमागरम चर्चाओं में शामिल हो चुके हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, रामास्वामी एक बायोटेक और हेल्थकेयर उद्यमी हैं, उन्होंने दो किताबें लिखी हैं, ‘नेशन ऑफ विक्टिम्स: आइडेंटिटी पॉलिटिक्स, द डेथ ऑफ मेरिट, एंड द पाथ बैक टू एक्सीलेंस’ और ‘वोक, इंक: इनसाइड कॉरपोरेट अमेरिकाज सोशल जस्टिस स्कैम’। 

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, रामास्वामी रिपब्लिकन प्राथमिक सर्वेक्षणों में अनुभवी राजनेताओं के साथ प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं, लेकिन वह अभी भी एकल अंक में हैं और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से बहुत पीछे हैं। 37 वर्षीय रामास्वामी का जन्म 9 अगस्त 1985 को हुआ था और उनका पालन-पोषण सिनसिनाटी, ओहियो में हुआ। उनके माता-पिता केरल से अमेरिका चले गए थे। वह निक्की हेली और हर्ष वर्धन सिंह के साथ तीसरे भारतीय-अमेरिकी हैं, जो अगले साल जनवरी में प्राइमरी में पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ होंगे।

Latest news

ना ही पक्ष ना ही विपक्ष, जनता के सवाल सबके समक्ष

Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here