भारत में रूस के राजदूत डेनिस अलिपोव पाकिस्तान द्वारा यूक्रेन को हथियार भेजने के रिपोर्ट पर सहमति जताई है। उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि कुछ रिपोर्ट और जानकारी के अनुसार ये सच है और ऐसे मामलों को हम गंभीरता से लेते हैं।
उन्होंने कहा, पाकिस्तान यूक्रेन को हथियार भेजता है, ‘कुछ रिपोर्ट और जानकारी के अनुसार यह बात सच है। ऐसे मामलों को हम गंभीरता से लेते हैं। यदि ऐसे रिपोर्ट की पुष्टि होती है तो यह स्पष्ट रूप से रूस विरोधी कार्रवाई है और इसे बिलकुल भी अनदेखा नहीं किया जा सकता है।’
उन्होंने कहा, ‘हम ऐसे रिपोर्ट और खबरों को बहुत गंभीरता से लेते हैं क्योंकि ये ये जमीनी स्थिति को सीधे तौर पर प्रभावित करते हैं।’ अलिपोव ने आगे कहा कि हम यह भी देख रहे हैं कि यह स्थिति संघर्ष के शांतिपूर्ण और तेजी से खत्म होने में बाधक न बनें।