द्वितीय विश्व युद्ध के समय ब्रिटेन के तत्कालीन प्रधानमंत्री विंस्टन चर्चिल का युद्ध कार्यालय अब एक लग्जरी होटल में तब्दील हो चुका है। बता दें कि आठ साल पहले भारतीय मूल के हिंदुजा समूह ने इस ऐतिहासिक इमारत को खरीदा था और अब इसे लग्जरी होटल में बदल दिया है। बता दें कि विंस्टन चर्चिल का पुराना युद्ध कार्यालय (Old War Office) लंदन में पीएम आवास के सामने व्हाइटहाल बिल्डिंग में स्थित है। इस इमारत को भारतीय मूल के हिंदुजा समूह ने आठ साल पहले खरीदा था।
हिंदुजा समूह ने रेफेल्स होटल्स के साथ मिलकर इस ऐतिहासिक इमारत को लग्जरी रिहायशी इमारत, रेस्तरां और स्पा में तब्दील कर दिया है। हिंदुजा समूह ने फ्रांस के बहुराष्ट्रीय हॉस्पैटिलिटी समूह एकॉर के साथ मिलकर इस होटल को विकसित किया है और इस महीने के अंत में 29 सितंबर से यह लोगों के लिए खोल दिया जाएगा।
ऐतिहासिक है ये इमारत
पुराने युद्ध कार्यालय का निर्माण 1906 में पूरा किया गया था। इसे ब्रिटिश आर्किटेक्ट विलियम यंग ने डिजाइन किया था। इस इमारत में इतिहास के कई प्रभावशाली नेताओं के कार्यालय रहे, जिनमें विंस्टन चर्चिल और डेविड लॉयड जॉर्ज जैसे नाम शामिल हैं। जेम्स बॉन्ड सीरीज की कई फिल्मों में भी यह इमारत दिखाई जा चुकी है और हालिया नेटफ्लिक्स सीरीज द क्राउन में भी इसे दिखाया गया था।
नए होटल में मेहमानों के लिए 120 कमरे और सुइट्स हैं। इसमें एक विशाल बालरूम है और मशहूर शेफ माउरो कोलाग्रेको मेहमानों के लिए खाना तैयार करेंगे। इस होटल में जिस जगह महान नेताओं के कार्यालय रहे, वहां एक हैरिटेज सुइट बनाया गया है। ऐतिहासिक इमारत में 85 रिहायशी मकान, नौ रेस्तरां और तीन बार भी बनाए गए हैं।
ब्रिटेन में विंस्टन चर्चिल को नायक के तौर पर देखा जाता है। वहीं भारत में उन्हें खलनायक माना जाता है। भारत में विंस्टन चर्चिल को साल 1943 में भूख से हुई लाखों मौतों का जिम्मेदार माना जाता है। दरअसल चर्चिल ने बंगाल से अनाज को हटाकर विश्व युद्ध लड़ रहे अपने सैनिकों को भेज दिया था, जिसके चलते अनाज की कमी से लाखों लोगों की मौत हो गई। यही वजह है कि उसी चर्चिल के पुराने ऑफिस को भारतीय मूल के परिवार द्वारा खरीदा जाना और उसमें लग्जरी होटल का निर्माण अपने आप में खास है।