28 C
Mumbai
Tuesday, September 26, 2023

आपका भरोसा ही, हमारी विश्वसनीयता !

रक्षा मंत्री ली शांगफू शीर्ष सैन्य बैठक से भी गायब दिखे, अटकलें तेज हटाए जाने की !

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के करीबी व विश्वासपात्र माने जाने वाले रक्षा मंत्री ली शांगफू कुछ दिनों से सार्वजनिक रुप से नहीं दिखाई दे रहे हैं।  यहां तक कि 7 और 8 सितंबर को वरिष्ठ वियतनामी रक्षा अधिकारियों के साथ होने वाली बैठक से भी वह नदारद दिखे, जिसके बाद से ही उनके हटाए और हिरासत में लिए जाने की अटकलें तेज हो गई हैं।

चीन के रक्षा मंत्री ली शांगफू के सार्वजनिक स्थानों से गायब होने के बाद से खबरों का बाजार गरम दिखाई दे रहा है। कई अंतर्राष्ट्रीय मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि ली शांगफू को राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने उनके पद से हटा दिया है। हालांकि इस बात की पुष्टि नहीं हुई है। आपको बता दें ली शांगफू इस साल के जुलाई माह से लापता होने वाले दूसरे उच्च पदस्थ मंत्री हैं।

रिपोर्ट्स का दावा
सरकारी मीडिया सीसीटीवी पर प्रसारित फुटेज के मुताबिक, राष्ट्रपति शी की अध्यक्षता में चीनी सेना के समग्र उच्च कमान सीएमसी की शुक्रवार को आयोजित बैठक से जनरल ली शांगफू स्पष्ट रूप से गायब थे, जो अब तीसरे सप्ताह में एक अस्पष्टीकृत सार्वजनिक अनुपस्थिति का विस्तार कर रहा है।
आपको बता दें  माओत्से तुंग के बाद सबसे शक्तिशाली नेता माने जाने वाले 70 वर्षीय शी अपने राष्ट्रपति पद के अलावा सीपीसी और सीएमसी के भी प्रमुख हैं।

कौन उपस्थित और कौन अनुपस्थित?
शुक्रवार को चीन में पीपुल्स लिबरेशन आर्मी(पीएलए) की बैठक हुई। इस दौरान राजनीतिक शिक्षा पर भी चर्चा हुई। पोस्ट में कहा गया है कि राजनीतिक मामलों की देखरेख करने वाले एडमिरल मियाओ हुआ और अनुशासनात्मक मुद्दों के प्रभारी रॉकेट फोर्स जनरल झांग शेंगमिन ने बैठक में भाग लिया।

इसके अलावा, संयुक्त स्टाफ विभाग के चीफ ऑफ स्टॉफ जनरल लियू जेनली और शी के भरोसेमंद सहयोगी और सीएमसी के प्रथम रैंक के उपाध्यक्ष जनरल झांग यूक्सिया भी उपस्थित नहीं थे।

वेबसाइट पर अभी भी नाम मौजूद
जनरल ली शांगफू की अनुपस्थिति के लिए कोई आधिकारिक स्पष्टीकरण नहीं दिया गया है। हालांकि, उनका नाम अभी भी आधिकारिक चीन के रक्षा मंत्रालय की वेबसाइट पर सीएमसी के सदस्य के रूप में मौजूद है।

विदेश मंत्री किन गैंग भी हुए थे गायब
इससे पहले, विदेश मंत्री किन गैंग भी गायब  हो गए थे। जिन्हें कई हफ्तों तक सार्वजनिक रुप से नहीं देखा गया था। जिसके बाद से ही उनके हिरासत की अटकलें लगाई गई थी। जुलाई में चीनी संसद, नेशनल पीपुल्स कांग्रेस के एक प्रस्ताव द्वारा अनुभवी राजनयिक और सीपीसी के विदेश मामलों के आयोग के निदेशक वांग यी द्वारा बदल दिया गया था।

गायब होते ही बड़ा बदलाव
रक्षा मंत्री ली शांगफू की अनुपस्थिति के बाद पीएलए रॉकेट (मिसाइल) फोर्स में एक बड़ा बदलाव किया गया। जिसमें कमांडर ली युचाओ और राजनीतिक कमिश्नर जू झोंगबो दोनों को बिना किसी आधिकारिक स्पष्टीकरण के बदल दिया गया।

Latest news

ना ही पक्ष ना ही विपक्ष, जनता के सवाल सबके समक्ष

Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here