25 C
Mumbai
Wednesday, November 29, 2023

आपका भरोसा ही, हमारी विश्वसनीयता !

कानून प्रवर्तन एजेंसियों का दावा- 13 आतंकी गिरफ्तार हुये पंजाब से ISIS-TTP के, बड़ी साजिश की थी तैयारी

पाकिस्तान की कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने पंजाब प्रांत में प्रमुख प्रतिष्ठानों को निशाना बनाने की एक बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम करने का दावा किया है। एजेंसियों ने कहा कि तेरह आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें से ज्यादातर प्रतिबंधित इस्लामिक स्टेट (आईएसआईएस) और तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) से जुड़े हैं। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। 

पंजाब पुलिस के आतंकवाद रोधी विभाग (सीटीडी) के मुताबिक, उसने आतंकवाद की किसी भी अप्रिय घटना से प्रभावी ढंग से निपटने के लिए प्रांत के विभिन्न जिलों में 83 खुफिया सूचना आधारित अभियान चलाए और हथियारों, विस्फोटकों और अन्य प्रतिबंधित सामग्रियों के साथ 13 संदिग्ध आतंकवादियों को गिरफ्तार किया।

सीटीडी ने कहा कि गिरफ्तार आतंकवादी आईएसआईएस (दाएश), टीटीपी, तहरीक जाफरी पाकिस्तान और लश्कर-ए-झांगवी आतंकवादी समूहों से जुड़े हैं। आतंकवाद रोधी पुलिस ने बताया कि पंजाब के रावलपिंडी, अटक, बहावल नगर, लाहौर, झेलम, शेखपुरा और बहावलपुर जिलों में खुफिया सूचना के आधार पर चलाए गए अभियानों के दौरान ये गिरफ्तारियां की गईं।

पुलिस ने आतंकवादियों के कब्जे से लगभग 5 किलोग्राम विस्फोटक, एक आईईडी बम, 29 डेटोनेटर, 49 फीट सुरक्षात्मक फ्यूज वायर, प्राइमा कार्ड, एक पिस्तौल, 80 गोलियों के साथ एक एसएमजी राइफल और प्रतिबंधित साहित्य बरामद किया। सीटीडी ने कहा कि आतंकवादियों ने पूरे प्रांत में तोड़फोड़ की योजना बनाई थी और महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों को निशाना बनाना चाहते थे, जिसे कानून प्रवर्तन एजेंसी ने विफल कर दिया।

पुलिस ने गिरफ्तार आतंकवादियों के खिलाफ आठ मामले दर्ज किए हैं और उन्हें पूछताछ के लिए एक अज्ञात स्थान पर ले जाया गया है। पिछले महीने सीटीडी ने पंजाब के विभिन्न इलाकों में अभियानों के दौरान प्रतिबंधित संगठनों के करीब 30 आतंकवादियों को गिरफ्तार किया था जिनमें ज्यादातर आईएसआईएस और तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) थे।

Latest news

ना ही पक्ष ना ही विपक्ष, जनता के सवाल सबके समक्ष

Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here