पिछले कुछ वर्षों में पाकिस्तान न्यूज चैनलों में पैनेलिस्टों को आपस में झगड़ते और हाथापाई करते हुए देखा गया है। स्टूडियों में झगड़ो की वीडियो अकसर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर देखने को मिल जाती है। ऐसा ही कुछ एक बार फिर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जहां पाकिस्तान मुस्लिम लीग (पीएमएल-एन)- का प्रतिनिधित्व करने वाले सीनेटर अफनान उल्लाह खान और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) प्रमुख इमरान खान के वकील शेर अफजल खान मारवत को आपस में लड़ते हुए देखा गया।
एक राजनीतिक बातचीत के दौरान दोनों पार्टियों के प्रतिनिधियों के बीच मुद्दा गरमा गया, और फिर दोनों के बीच मारपीट शुरू हो गई। स्टूडियो में चलने वाले इस झड़प को देखकर दर्शक और अंकर दोनों ही हैरान रह गए। मशहूर टीवी एंकर जावेद चौधरी के शो ‘कल तक’ में पीएमएल-एन के प्रतिनिधि ने पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के बारे में अपशब्द कह रहे थे, जिसे सुनकर इमरान खान के वकील मारवत अपना आपा खो बैठे। वह अपनी सीट से उठे और अफनान उल्लाह खान को मारने लगे।
दोनों के बीच मारपीट इतनी ज्यादा बढ़ गई थी कि वहां मौजूद टीवी क्रू को हस्तक्षेप करना पड़ा। टीवी क्रू ने दोनों को अलग किया, लेकिन इसके बाद भी दोनों एक के खिलाफ अपशब्द बोलते दिखे। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पीएलएम-एन के सीनेटर ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए बताया कि मारवत ने उनपर हमला किया था। उन्होंने आग कहा, ‘मैं अहिंसा में विश्वास रखता हूं, लेकिन मैं नवाज शरीफ का सिपाही हूं। मैंने मारवत की जो पिटाई की है, वह इमरान खान और पूरे पीटीआई के लिए एक सबक है।’
वहीं दूसरी तरफ इमरान खान के वकील मारवत ने सोशल मीडिया पर टीवी एंकर द्वारा गलत जानकारी फैलना का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा, ‘वह अफवाह फैला रहे हैं कि मेरा प्रतिद्वंद्वी एक सुपरमैन था। वह सच्चाई नहीं बता रहे हैं कि अफनान उल्लाह खान स्टूडियो से भाग गए थे और पास के कमरे में जाकर शरण ली थी।’ उन्होंने यह भी बताया कि वह आपराधिक और मानहानी का मामला दर्ज करने की योजना बना रहे हैं।