31 C
Mumbai
Tuesday, December 5, 2023

आपका भरोसा ही, हमारी विश्वसनीयता !

इस्राइल के समर्थन में पांच देशों के बयान की हमास ने की निंदा; कही यह बात कैदियों की अदला-बदली पर

हमास नेता इस्माइल हानियेह ने कहा है कि युद्ध की समाप्ति के बाद ही कैदियों की अदला-बदली के मुद्दे से निपटा जाएगा। ‘टाइम्स ऑफ इंडिया’ की रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है। 

आतंकवादी समूह के कमांडर ने एक बयान में दावा किया कि इस फैसले के बारे में उन पक्षों को सूचित कर दिया गया है, जिन्होंने हमसे संपर्क किया है और कैदियों की अदला-बदली के माध्यम से बंदी बनाए गए लोगों की रिहाई के लिए मध्यस्थता करने की पेशकश की है।

समूह के राजनीतिक ब्यूरो के प्रमुख ने फलस्तीन के लिए मरने और धैर्य व तत्परता के लिए गाजा के लोगों की प्रशंसा की और दावा किया कि इस्राइल का जवाबी हमला उसकी हार की शर्म का प्रतिबिंब है। हमास द्वारा शनिवार को देश की सीमा में घुसपैठ करने के बाद से इस्राइल की ओर मरने वालों की संख्या बढ़कर 900 से अधिक हो गई है।

जबकि, फलस्तीन पक्ष में मृतकों की संख्या 770 है, जिसमें 140 बच्चे शामिल हैं। इससे पहले आज इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें इस्राइल और हमास के बीच चल रहे युद्ध के बीच हवाई हमले दिखाए गए थे। इसके साथ ही नेतन्याहू ने लिखा, ‘इन्हें पूरी ताकत के साथ जारी रखें।’ अल-जजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक, इसके अलावा शनिवार से वेस्ट बैंक क्षेत्र में कम से कम 18 लोग मारे गए हैं और लगभग 100 घायल हुए हैं।

इससे पहले दिन में हमास को कड़ी चेतावनी देते हुए नेतन्याहू ने कहा कि इस्राइल ने यह युद्ध शुरू नहीं किया है, लेकिन इसे खत्म करेगा। इस्राइली प्रधानमंत्री ने राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा, इस्राइल युद्ध में है। हम यह युद्ध नहीं चाहते थे। सबसे क्रूर और बर्बर तरीके से हमले करके हमें मजबूर किया गया है। इस्राइल ने इस युद्ध को शुरू नहीं किया है, लेकिन इसे खत्म करेगा।   

‘टाइम्स ऑफ इस्राइल’ ने अपनी रिपोर्ट में कहा, हमास के खिलाफ जवाबी कार्रवाई के तहत इस्राइल ने तीन लाख सैनिकों को तैनात किया है। 1973 के योम किप्पुर युद्ध के बाद से यह सबसे बड़ी लामबंदी है, जब इस्राइल ने चार लाख रिजर्व सैनिकों को बुलाया था। 

गाजा पट्टी में आतंकी संगठनों के कई ठिकानों पर इस्राइली वायुसेना लगातार बड़े पैमाने पर हमले कर रही है। हमास ने चेतावनी दी है कि अगर इस्राइल गाजा में लोगों को निशाना बनाता है और हत्याओं का प्रसारण करता है तो बंधक बनाए गए नागरिकों को बिना किसी चेतावनी के मार दिया जाएगा। समूह का दावा है कि उसने इस्राइली सेना के अधिकारियों सहित सौ से ज्यादा लोगों को बंधक बना रखा है। 

हमास ने हमले के खिलाफ संयुक्त बयान की निंदा की
हमास ने इस्राइल पर किए गए हमले को लेकर पांच देशों अमेरिका, ब्रिटेन, जर्मनी, फ्रांस और इंटी की ओर से जारी संयुक्त बयान की निंदा की है। हमास ने इस प्रतिक्रिया को दोहरा मानदंड और यहूदी कब्जे के प्रति उनका घोर पूर्वाग्रह करार दिया है। 

हमास के राजनीतिक ब्यूरो के सदस्य इज्जत अल-रिश्क ने अमेरिका, ब्रिटेन, जर्मनी, फ्रांस और इटली द्वारा जारी संयुक्त बयान की निंदा की है। टाइम्स ऑफ इस्राइल ने उनके हवाले से कहा, ये स्थिति एक बार फिर इन देशों के दोहरे मानदंडों और यहूदी कब्जे के प्रति उनके स्पष्ट पूर्वाग्रह  की पुष्टि करती है। यह हमारे असहाय लोगों के खिलाफ अपने अपराधों को जारी रखने और बढ़ाने के लिए एक कवर और प्रोत्साहन प्रदान करता है। 

हमास समूह ने इस्राइल के खिलाफ अपनी लड़ाई के समर्थन में शुक्रवार को वेस्ट बैंक, यरुशलम और पूरे अरब और मुस्लिम दुनिया में बड़े पैमाने पर रैलियों का आह्वान किया है।

Latest news

ना ही पक्ष ना ही विपक्ष, जनता के सवाल सबके समक्ष

spot_img
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Translate »