31 C
Mumbai
Tuesday, December 5, 2023

आपका भरोसा ही, हमारी विश्वसनीयता !

इस्राइल आएंगे फ्रांस के राष्ट्रपति, हमास कमांडर नोफाल का खात्मा, लेबनान का मिसाइल अटैक

हमास की ओर से इस्राइल पर किए गए हमलों के बाद दोनों ओर से संघर्ष जारी है। जहां गाजा पट्टी के अलग-अलग ठिकानों से अभी भी इस्राइल पर रॉकेट हमले जारी हैं तो वहीं इस्राइली वायुसेना ने पूरे क्षेत्र में बमबारी जारी रखी है। दोनों तरफ से इस जंग में अब तक 4000 से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं। इस बीच इस्राइल ने अब लेबनान की ओर से रुक-रुक कर हमले कर रहे हिज्बुल्ला संगठन पर भी हमले शुरू कर दिए हैं। इस्राइल की सेना ने कहा है कि वह हिज्बुल्ला आतंकियों के ठिकानों को निशाना बना रहा है।

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन इस्राइल का दौरा करेंगे। इस्राइल और हमास के बीच जारी हिंसक संघर्ष के बीच फ्रांस के राष्ट्रपति ने तेल अवीव का दौरा करने की बात कही है। हालांकि, मैक्रॉन के दौरे की तारीख फिक्स नहीं हुई है, लेकिन बाइडन के दौरे की खबर के बाद मैक्रॉन के दौरे की खबर इस्राइल युद्ध के बीच बड़ी घटना मानी जा रही है।

इस्राइल रक्षा बल (आईडीएफ) ने बताया, “लेबनान से आज उत्तरी इस्राइल की ओर एक एंटी-टैंक मिसाइल दागी गई। हमले में 2 आईडीएफ जवान घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। हमले में एक इस्राइली नागरिक के भी घायल होने की खबर है। 

गाजा में इस्राइली सेना के हवाई हमले में हमास के वरिष्ठ सशस्त्र कमांडर अयमान नोफाल की मौत हो गई। समाचार एजेंसी- रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, हमास की सशस्त्र शाखा इज़ अल-दीन अल-कसम ब्रिगेड ने मंगलवार को कहा कि इस्राइली हवाई हमले में गाजा में हमास के वरिष्ठ सशस्त्र कमांडर अयमान नोफल की मौत हो गई। इज अल-दीन अल-कसम ब्रिगेड की उच्च सैन्य परिषद के सदस्य, नोफल सशस्त्र विंग में मध्य गाजा क्षेत्र के प्रभारी थे।

इस्राइली सेना गाजा पट्टी में जमीनी आक्रमण शुरू करने के लिए पूरी तरह तैयार है। इस्राइली रक्षा बलों (आईडीएफ) ने मंगलवार को आतंकवादी समूह- हमास के संगठन में बड़े नेताओं की पहचान जारी की। हमास के आतंकी आकाओं को निशाना बनाकर हमास को नष्ट करने की कसम खाते हुए आईडीएफ ने कहा, ये लोग इस्राइली नागरिकों के खिलाफ हमलों के लिए जिम्मेदार हैं। आईडीएफ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म- एक्स पर कहा हमास के नेताओं में समूह के नेता इस्माइल हनीयेह, येह्या सिनवार शामिल हैं। इस्राइली सेना के अनुसार 7 अक्तूबर के हमले का कथित मास्टरमाइंड एल देइफ है।

Latest news

ना ही पक्ष ना ही विपक्ष, जनता के सवाल सबके समक्ष

spot_img
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Translate »