हमास की ओर से सात अक्तूबर को हुए रॉकेट हमलों के बाद से इस्राइली रक्षा बलों की ओर से गाजा में बमबारी जारी है। वहीं दूसरी ओर, दुनियाभर के देश गाजा में मानवीय सहायता प्रयासों में भी जुटे हुए हैं। इसी कड़ी में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने शनिवार को संयुक्त राष्ट्र विश्व खाद्य कार्यक्रम के समन्वय में मिस्र के अल अरिश शहर में 100 टन भोजन, दवाई और राहत आपूर्ति के साथ एक विमान भेजा। इस मदद को रफा बॉर्डर क्रॉसिंग के जरिए गाजा में भेजा जाना है।
यह विस्तार यूएई के निरंतर मानवीय प्रयासों का हिस्सा है, जिसका मकसद गाजा पट्टी में प्रभावित लोगों, खासतौर पर महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों के लिए आवश्यक भोजन, दवा, स्वास्थ्य आपूर्ति और स्वच्छता उत्पाद प्रदान करना है।
विकास और अंतर्राष्ट्रीय संगठन मामलों के सहायक मंत्री सुल्तान अल शम्सी ने कहा, मानवीय मदद ले जाने वाले विमान को भेजना गाजा में मौजूदा स्थितियों को कम करने और प्रभावित आबादी के लिए तत्काल भोजन व चिकित्सा आपूर्ति प्रदान करने के लिए संकट की शुरुआत से देश के अटूट प्रयासों का समर्थन करने की दिशा में प्रयासों का हिस्सा है।
अल शम्सी ने कहा कि ‘गाजा के लिए तराहम’ अभियान फलिस्तीनियों के लिए राहत प्रदान करने के लिए यूएई के प्रयासों को मजबूत करता है, जो देश के देने और मानव एकजुटता के गहरे मूल्यों को दिखाता है। इस अभियान को पिछले महीने समाज के सभी वर्गों, मानवीय संगठनों और स्वयंसेवकों की महत्वपूर्ण भागीदारी के साथ शुरू किया गया था।