इस्राइल और हमास के बीते पांच हफ्तों से ज्यादा समय से भीषण युद्ध जारी है। इस बीच अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा कि उनका देश ब्रिटेन के साथ मिलकर उन लोगों और संस्थाओं पर प्रतिबंध लगा रहा है, जिन्होंने आंतकवादी समूहों हमास और फलस्तीनी इस्लामिक जिहाद (पीआईजे) का समर्थन किया है। ब्लिंकन ने कहा, हम इन आतंकवादी वित्तपोषण के चैनलों को बाधित करने के लिए अपने भागीदारों और सहयोगियों के साथ समन्वय करना जारी रखेंगे।।