इस्राइल की एक महिला सैनिक का शव गाजा में अल शिफा अस्पताल के पास मिला है। इस्राइली सेना ने बयान जारी कर इसकी जानकारी दी है। इस्राइली सेना ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा 19 साल की कारपोरल नाओ मारसियानो को हमास के आतंकियों ने 7 अक्तूबर को अगवा किया था, जिसका शव इस्राइली सेना ने अल शिफा अस्पताल के पास से बरामद किया है। इस्राइली सेना ने महिला सैनिक के परिजनों के प्रति संवेदनाएं जाहिर की हैं।
इस्राइल ने हमास पर नागरिक इमारतों जैसे स्कूलों, अस्पतालों को सुरंग बनाने के लिए इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है। इस्राइली सेना ने अपने इस दावे के पक्ष में कई वीडियो जारी किए हैं। इससे पहले इस्राइली सेना ने गाजा में ही एक अन्य इस्राइली महिला का शव बरामद किया था। उस बुजुर्ग महिला को भी बीती 7 अक्तूबर को अगवा किया गया था। मृतक महिला की पहचान येहुदित वीस (65 वर्षीय) के रूप में हुई है। इस्राइली सेना ने बताया कि हमास ने 7 अक्तूबर को वीस के पति की हत्या कर दी थी और उसे अगवा कर लिया था।
हिजबुल्ला ने उत्तरी इस्राइल में एंटी टैंक मिसाइलों से हमला बोला था, जिसके बाद इस्राइली सेना ने शुक्रवार को लेबनान में हिजबुल्ला के ठिकानों पर बमबारी की। इस दौरान हिजबुल्ला के हथियारों के जखीरे, आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया। शुक्रवार को हेब्रान इलाके में फलस्तीनियों ने इस्राइली सेना के सैनिकों पर फायरिंग की थी, जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में दो फलस्तीनी नागरिक मारे गए हैं। इस्राइली सेना की कार्रवाई में हमास के एक शीर्ष नेता के मारे जाने की खबर है। मारे गए नेता की पहचान खालेद अबु हलाल के रूप में हुई है।