अमेरिका के ओहियो से एक दर्दनाक खबर सामने आई है। जहां कार की चपेट में आने से भारतीय मूल के 52 वर्षीय व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई। ओहियो स्टेट हाईवे गश्ती दल ने इस बात की जानकारी दी।
एक विज्ञप्ति के मुताबिक, ब्रंसविक शहर के रहने वाले पीयूष पटेल को शनिवार को एक कार ने टक्कर मार दी, वह सबस्टेशन रोड पर चल रहे थे। घटना के तुरंत बाद जानकारी मिलते ही हादसे की जगह राजमार्ग गश्ती अधिकारी पहुंच गए। जानकारी देते हुए उन्होंने कहा, हादसे में घातक चोट आई हैं, जिसके कारण उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
एक रिपोर्ट के मुताबिक, हादसे की जांच जारी है। हालांकि मामले में पुलिस ने अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं की है।