Site icon Manvadhikar Abhivyakti News

23 हजार का चालान कटते ही खुश हो गया ये शख्स, बोला- स्कूटी गई तो उसे जाने दो, अब तो मेरी…


न्यूज डेस्क, नई दिल्ली,गुड़गांव :1 सितंबर से लागू होने वाले मोटर वाहन अधिनियम 2019 के तहत, 1 सितंबर से दिल्ली में नए यातायात नियम लागू हुए हैं, जिसका उल्लंघन करते हुए चालक पर दोहरा जुर्माना लगाया जाएगा। यातायात नियम के अनुसार, आपको पहले से अधिक जुर्माना देना होगा, चालान का भुगतान करने के लिए आपको अदालत के चक्कर भी लगाने पड़ सकते हैं। बता दें कि नए नियम के तहत इनवॉइस राशि दस गुना बढ़ गई है।


वहीं, बड़ी संख्या में लोग यातायात नियमों का उल्लंघन करते भी देखे जाते हैं। हाल ही में गुड़गांव में एक घटना सामने आई है जिसमें दिनेश मदन नाम के एक व्यक्ति को ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करने के लिए चालान देना पड़ा, लेकिन इस चालान में कई खास और दिलचस्प बातें हैं जिन्हें जानकर आप हैरान रह जाएंगे।

दरअसल, घटना कुछ इस तरह है कि गुड़गांव के रहने वाले दिनेश मदान का 23 हजार रुपये का चालान काटा गया है, जबकि उनकी स्कूटी की हालिया कीमत केवल 15 हजार रुपये है, यानी चालान की रकम उनकी स्कूटी के वर्तमान मूल्य से कही ज्यादा थी। दिनेश दिल्ली में गीता कॉलोनी में रहता है और गुड़गांव की एक अदालत में काम करता है।

दिनेश ने अपने चालान के बारे में एक रेडियो चैनल से बात की। रेडियो चैनल के आरजे ने उनसे चालान के बारे में सवाल पूछा। उनसे पूछा, “क्या आप शादीशुदा हैं?” इस पर, दिनेश ने कहा, “मैंने अभी तक शादी नहीं की है। मेरी स्कूटी गई तो उसे जाने दो लेकिन दो दिनों में मैं इतना प्रसिद्ध हो गया हूं कि अब मेरी शादी हो जाएगी।

Exit mobile version