Site icon Manvadhikar Abhivyakti News

30 लाख का चूना कश्मीर फाइल्स मुफ्त देखने के चक्कर में लगा तीन लोगों को

30 लाख का चूना कश्मीर फाइल्स मुफ्त देखने के चक्कर में लगा तीन लोगों को

फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ विवाद के साथ खूब चर्चा में है और इसी के चलते लोगों की रूचि फिल्म को लेकर कुछ ज्यादा ही बढ़ी हुई है। अब इसी का फायदा साइबर अपराधी भी उठाने में लग गए हैं। जानकारी के अनुसार फिल्म को फ्री डाउनलोड के चक्कर में तीन लोगों को तीस लाख रूपये का चूना लग चूका है.

निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ >> क्लिक <<करें

दरअसल ऐसे मामले सामने आ रहे हैं जहां लोगों के मोबाइल फोन पर ‘द कश्मीर फाइल्स’ के नाम पर फर्जी लिंक भेजे जा रहे हैं। इसके लिए फर्जी लिंक भेजे जा रहे हैं। जैसे ही कोई यूजर लिंक पर क्लिक करता है, उसके फोन की निजी जानकारी साइबर अपराधियों के पास पहुंचने लगती है। इसके बाद बैंक खातों से पैसे उड़ा लिए जाते हैं।

अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

नोएडा के एडिशनल डिप्टी कमीशनर रणविजय सिंह ने बताया कि 24 घंटे में तीन लोग पुलिस स्टेशन पहुंचे और सभी ने ऐसे साइबर अपराध की शिकायत दर्ज करवाई है। तीनों ही लोग इस गलती से कुल मिलाकर 30 लाख रुपये गंवा चुके हैं। उन्होंने इस फिल्म से संबंधित व्हाट्सप्प स्कैम के बारे में मोबाइल यूजर्स को चेतावनी दी है।

‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

Exit mobile version