Site icon Manvadhikar Abhivyakti News

अज्ञात वाहन ने किशोर को मारी टक्कर, मौत

तेज रफ्तार वाहन ने किशोर को कुचला, मौत

घटना स्थल पर रोते बिलखते परिजन

छिबरामऊ (कन्नौज) तालग्राम रोड पर अंतपुर गांव के पास किसी तेज रफ्तार वाहन ने एक किशोर को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी पाकर मौके पर पहुंचे परिजनों में चीखपुकार मच गई। मृतक किशोर अपनी दादी की दवा दिलाकर वापस गांव लौट रहा था। मृतक के पिता ने कोतवाली में अज्ञात वाहन के खिलाफ हादसे की तहरीर दी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

कोतवाली क्षेत्र के नथा नगला गांव निवासी संतराम का 14 वर्षीय पुत्र शिवम अपनी दादी को दवा दिलाने अंतपुर गांव ले गया था। वहां से वापस लौटते समय गांव के सामने तालग्राम रोड पर पहुंचा, तभी किसी तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उसे रौंदते हुए रफूचक्कर हो गया। हादसे में किशोर की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया। रोते-चीखते परिजन मौके पर पहुंचे। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई। इस संबंध में मृतक शिवम के पिता संतराम ने अज्ञात वाहन के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी है। कोतवाल विनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

Exit mobile version