Site icon Manvadhikar Abhivyakti News

5वर्षीय बालक की तालाब में डूबने से हुई मौत ,कार पलटने से 5 लोग गंभीर रूप से हुए घायल,ट्रेन से गिरकर युवक की मौत।—————————–चैतन्य।

बाराबंकी : बच्चों के साथ गये पॉच वर्षीय बालक की तालाब में डूबने से मौत हो गयी सूचना पाकर मौके पर पहुंचे परिजनो व ग्रामीणो की मदद से बच्चे के शव को बाहर निकाला गया ।
मिली जानकारी के अनुसार थाना मोहम्मद पुर खाला क्षेत्र के पुलिस चौकी छेदा अंतर्गत ग्राम लोहारपुर निवासी रामू साहू का पॉच वर्षीय पुत्र विकास बच्चो के साथ गॉव के उत्तर स्थित तालाब में नहाने गया था कि अचानक तालाब के गहरे पानी में डूबने लगा साथ गये बच्चों ने इसकी सूचना विकास के परिजनो को दी आनन फानन मौके पर पहुंचे परिजन व ग्रामीणो की मदद से विकास को तालाब से बाहर निकाला गया तब तक उसकी मृत्यु हो चुकी थी।

बाराबंकी—
थाना रामनगर के नचना गांव के पास गोंडा हाइवे पर गोंडा से लखनऊ अपने बच्चे का इलाज कराने जा रहे परिजनों की गाड़ी का अगला पहिया अचानक ध्वस्त हो जाने से कार अनियंत्रित होकर हाइवे के नीचे गड्ढे में जाकर पलट गयी जिससे उसमे बैठीे निशा सिंह पत्नी चंद्रशेखर सिंह उमरी बेगम गंज गोंडा 30 वर्ष कृष्णा पुत्र चंद्रशेखर सिंह उम्र 2 वर्ष ग्राम सनौली उमरी बेगम गंज जिला गोंडा चंद्रशेखर सिंह पुत्र मधु सिंह सनौली उमरी गंज जिला गोंडा 40 वर्ष सीता राम पुत्र सूर्यभान सिंह लालगंज रायबरेली 62 वर्ष सुरेश सिंह पुत्र लाल गतौली सिंह निवासी लालगंज जिला रायबरेली 52 वर्ष अंकित सिंह पुत्र दिनेश सिंह निवासी सनौली उमरी बेगम गंज जिला गोंडा 25 वर्ष को गंभीर चोटें आई हैं सूचना पाकर मौके पर पहुंची 108 एंबुलेंस ने घायलों को सी एच सी रामनगर पहुंचाया वहां पर मौजूद डॉक्टरों ने घायलों का प्राथमिक उपचार करने के बाद सभी को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।2 वर्षीय बालक सही सलामत है।

बाराबंकी—-
23 जून 18 बिंदौरा रेलवे ट्रैक पर करीब सवा चार बजे एक अज्ञात व्यक्ति जिसकी उम्र करीब 30 वर्ष जो कि किसी ट्रेन से गिर गया जिसका दाहिना हाथ कट गया व पीठ पर चोट के निशान थे ग्रामीणों की सूचना पर आरपीएफ दरोगा ह्रदय नारायण दुबे अपने दल बल के साथ पहुंचे और युवक को 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल के लिए भिजवाया जिसकी वहां पर मौत हो गई वह व्यक्ति कहां का है और किस ट्रेन से गिरा इसका पता नही चल सका है।

 

 

कार से घायल परिजन
Exit mobile version