Home दिल्ली नव वर्ष के आगमन समारोह के दौरान कोविड-19 के नए स्ट्रेन के मध्येनज़र दिल्ली में रात्रिकालीन कर्फ्यू लागू

नव वर्ष के आगमन समारोह के दौरान कोविड-19 के नए स्ट्रेन के मध्येनज़र दिल्ली में रात्रिकालीन कर्फ्यू लागू

0

नयी दिल्ली : दिल्ली सरकार द्वारा कोविड-19 के नए स्ट्रेन को मध्येनज़र रखते हुये नव वर्ष के आगमन समारोह पर 31 दिसंबर 2020 और 1 जनवरी 2021 की रात 11 बजे से सुबह 6 बजे तक रात्रिकालीन कर्फ्यू लागू कर दिया गया है, जिससे नववर्ष आगमन समारोह में लोगों की भीड़ एकत्र नहीं होने पायेे।

दिल्ली के मुख्य सचिव विजय देव द्वारा जारी किये गये आदेश के अनुसार, 31 दिसंबर की रात 11 बजे से 1 जनवरी की सुबह 6 बजे तक और 1 जनवरी की रात 11 बजे से दो जनवरी की सुबह 6 बजे तक रात्रिकालीन कर्फ्यू जारी रहेगा।

जारी आदेश में कहा गया है कि रात्रिकालीन कर्फ्यू के दौरान सार्वजनिक स्थलों पर 5 से अधिक लोगों के एक साथ एकत्र होने की अनुमति नहीं होगी। आदेश में मुख्य सचिव ने कहा कि रात्रिकालीन कर्फ्यू के दौरान दिल्ली में लोगों तथा सामान के अंतरराज्यीय आवागमन पर किसी प्रकार की कोई भी रोक नहीं होगी।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here