Site icon Manvadhikar Abhivyakti News

विधायक की बेटी शादी के मामले में नया मोड़ ,फर्जी है प्रमाणपत्र नहीं होती है मंदिर में शादी ।

इलाहाबाद (यूपी): बेगम सराय में मंदिर में हुई विधायक की बेटी की शादी के मामले पर मंदिर के पुजारी का कहना है कि आज तक यहां पर शादी नहीं हुई है। यह प्रमाणपत्र पूरी तरह से फर्जी है। उन्होंने कहा कि यह प्रमाणपत्र कहां से आया इसकी जानकारी उन्हें नहीं है। बरेली के विधायक राजेश मिश्रा की बेटी साक्षी की शादी का प्रमाणपत्र गुरुवार को वायरल हुआ। शादी प्रयागराज के बेगम सराय के प्राचीन रामजानकी मंदिर में हुई है। प्रमाणपत्र में मंदिर का यही पता दिया है। मंदिर के पुजारी महंत परशुराम का कहना है कि आज तक यहां पर शादी नहीं हुई है। क्षेत्रीय लोगों की मानें तो मंदिर काफी पुराना हो चुका है। गंगा का तटीय क्षेत्र होने के कारण यहां पर ज्यादा लोगों का आना जाना भी नहीं होता है। मंदिर में शादी होते लोगों ने पहले कभी नहीं देखा। प्रमाणपत्र की कोई वास्तविकता नहीं है। कहीं भी शादी कराकर करा सकते हैं रजिस्ट्रेशनप्रयागराज। मैरिज एक्ट में हालांकि मंदिर में शादी के रजिस्ट्रेशन का प्रावधान है। एडीएम वित्त एवं राजस्व एमपी सिंह का कहना है कि शादी कोई किसी भी मंदिर में करा सकता है। इसके लिए उसे रजिस्ट्रार के यहां पर आवेदन देना होता है। रजिस्ट्रार के यहां पर शादी का पंजीकरण हो जाता है। मंदिर का प्रमाणपत्र मान्य है। इसके लिए कोई वैधानिक अड़चन नहीं है।

Exit mobile version