विदेश – दुनिया के सबसे रईस व्यक्ति एलन मस्क इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला के सीईओ हैं। कुछ दिन पहले ही अमेजन के जेफ बेजॉस को पीछे छोड़ एलन मस्क पैसों के मामले में सबसे अमीर शख्स बने हैं। कार बनाने वाली कंपनी टेस्ला मोटर्स के शेयरों में आई तेजी के बाद एलेन मस्क ने यह खास मुकाम हासिल किया। एलन मस्क ने हाल ही में अपने फॉलोअर्स को व्हाट्सएप छोड़कर सिग्नल से जुड़ने को कहा है। सिग्नल एप व्हाट्सएप की तरह ही एक चैटिंग एप है।
मस्क ने गुरुवार को एक ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने कैपिटल हिल पर फैली अराजकता को रोकने में नाकामयाब रहने पर फेसबुक की आलोचना की। इसके साथ ही फेसबुक के स्वामित्व वाले वॉट्सऐप के मुखर आलोचक रहे एलन मस्क ने कहा, सिग्नल का उपयोग करें। एलन मस्क के अस आग्रह के बाद सिग्नल डाउनलोड करने वालो की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हुई है।
लगातार व्हाट्सएप छोड़कर दूसरे एप पर जाने वाले यूजर्स को कंपनी ने भरोसा दिया है कि उनके निजी चैट इससे प्रभावित नहीं होंगे।