शेयर बाजार में शेयर हरे निशान में चढ़कर बंद हुये
मुंबई: शेयर बाजार को विदेशों से मिले सकारात्मक संकेतों के बीच हुई चौतरफा लिवाली से घरेलू शेयर बाजार आज दो दिन की गिरावट से उबरने में कामयाब रहे।
बीएसई का 30शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 834.02 अंक यानी 1.72 प्रतिशत की छलाँग लगाकर 49,398.29 अंक पर पहुँच गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 239.85 अंक यानी 1.68 प्रतिशत चढ़कर 14,521.15 अंक पर बंद हुआ।
“MA news” app डाऊनलोड करें और 4 IN 1 का मजा उठायें + Facebook + Twitter + YouTube.
निवेशकों ने मझोली और छोटी कंपनियों में भी जमकर लिवाली की। बीएसई का मिडकैप 2.31 प्रतिशत चढ़कर 18,952.06 अंक पर और स्मॉलकैप 1.66 प्रतिशत की बढ़त के साथ 18,634.97 अंक पर रहा।चौतरफा लिवाली का जोर इस प्रकार रहा कि सेंसेक्स की 30 में से 27 कंपनियों के शेयर हरे निशान में बंद हुये। निफ्टी की भी 50 में से 46 कंपनियों में बढ़त रही।
अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ क्लिक करें
सेंसेक्स में बजाज फिनसर्व का शेयरसाढ़े छह प्रतिशत, बजाज फाइनेंस का सवा पाँच प्रतिशत, एचडीएफसी का सवा तीन प्रतिशत तथा एलएंडटी, आईसीआईसीआई बैंक और सनफार्मा के शेयर ढाई फीसदी से अधिक चढ़े। टेक महिंद्रा में आधा फीसदी की गिरावट रही।
मानवाधिकार अभिव्यक्ति न्यूज की चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ क्लिक करे
विदेशों में अधिकतर प्रमुख शेयरबाजार हरे निशान में रहे। एशिया में हांगकांग का हैंगसेंग 2.70 प्रतिशत, दक्षिण कोरिया का कोस्पी 2.61 प्रतिशत और जापान का निक्की 1.39 प्रतिशत चढ़ गया हालाँकि चीन का शंघाई कंपोजिट 0.83 प्रतिशत की गिरावट में बंद हुआ। यूरोप में शुरुआती कारोबार में जर्मनी का डैक्स 0.27 प्रतिशत और ब्रिटेन का एफटीएसई 0.18 प्रतिशत मजबूत हुआ।