नई दिल्ली: वरिष्ठ बीजेपी नेता राम माधव ने कहा कि सोशल मीडिया इतना ताकतवर बन गया है कि यह सरकारों को गिरा सकता है, अराजकता पैदा और लोकतंत्र को कमजोर कर सकता है. और संवैधानिक ढ़ांचे में इससे निपटने के लिए समाधान खोजने की जरूरत है. अपनी नई किताब ‘Because India Comes First’ के लॉन्च पर बोलते हुए माधव ने कहा कि लोकतंत्र तनाव में है और गैर-राजनीतिक ताकतों के उभरने के साथ नई चुनौतियों का सामना कर रहा है.
अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ क्लिक करें
सरकारें गिरा सकता है सोशल मीडिया
उन्होंने प्रभा खेतान फाउंडेशन की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में शनिवार शाम को कहा कि सोशल मीडिया इतना ताकतवर है कि यह सरकारें गिरा सकता है और इसे रेगुलेट करना मुश्किल है क्योंकि ये सीमाओं से परे है. ये ताकतें अराजकता का प्रचार कर सकती हैं, जो लोकतंत्र को कमजोर करेगा लेकिन संवैधानिक ढ़ांचे के अंदर समाधान होने चाहिए. उन्होंने कहा कि मौजूदा कानून इसके लिए पर्याप्त नहीं हैं. उन्हें निपटने और मैनेज करने के लिए नए नियमों की जरूरत है. उनके मुताबिक सरकार पहले से इस दिशा में काम कर रही है.
निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ क्लिक करे
जारी है सरकार और ट्वीटर में विवाद
माधव की यह प्रतिक्रिया इस बीच आई है, जब सरकार और ट्विटर के बीच अकाउंट्स को ब्लॉक करने को लेकर विवाद जारी है. सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म को भारतीय कानून का पालन करने के लिए कहा है.
‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें
कुंभ मेले पर भी मडरा रहा कोरोना का प्रकोप, इस बार होगा मात्र 28 दिन का ही आयोजन
पिछले कई दिनों से देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में अचानक उछाल आया है और उत्तराखण्ड सरकार ने इसी को देखते हुए हरिद्वार में आयोजित होने वाला कुंभ मेले में दो दिन की कटौती कर दी है, अब यह मेला 30 दिन के बजाय 28 दिनों का होगा जो 28 अप्रैल तक चलेगा। सरकार ने यह फैसला साधु संतों से बात करने के बाद लिया है। इस फैसले की जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि जल्द ही मेले की अधिसूचना जारी की जाएगी। आगे पढें…
‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें
कुएं में दो मासूमों के साथ पिता ने लगाई छलांग, तीनों लोगो की मौत, आपसी मनमुटाव के चलते पत्नी चली गई थी अपने मायके
राजस्थान – रविवार कुएं में पाली सोजत रोड के बासनी भदावता गांव में सुबह-सुबह एक पिता व उसके दो मासूम बच्चों के शव मिलने से फैल गई सनसनी।
सोजत रोड थानाप्रभारी सीमा जाखड़ ने बताया कि रविवार सुबह एक सूचना मिली थी कि बासनी भदावता गांव के एक कुएं के पास मोबाइल व चप्पल-जूते पड़े हैं। इस सूचना पर पुलिस दल बासनी भदावता गांव पहुंचा तथा ग्रामीणों की मदद से कुएं से शव निकाले जाने के उचित प्रयास किये गये। आगे पढें…