Home अर्थ - व्यापार 1 जनवरी से देश भर में अनिवार्य रूप से लागू होगा ‘फास्टैग’

1 जनवरी से देश भर में अनिवार्य रूप से लागू होगा ‘फास्टैग’

0

नई दिल्ली : 1 जनवरी 2021 से देश में सभी व्हीकल्स के लिए ‘फास्टैग’ (FASTag) अनिवार्य होने वाला है, केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री ‘नितिन गडकरी’ ने यह वक्तव्य दिया है, गुरुवार को एक वर्चुअल ईवेंट में गडकरी ने कन्फर्म किया है कि 1 जनवरी 2021 से ‘फास्टैग’ सभी वाहनों के लिए अनिवार्य होगा जबकि इससे पहले ही उनका मंत्रालय इस बारे में नवंबर में ही नोटिफिकेशन जारी कर चुका है, गडकरी ने ये भी कहा कि ‘फास्टैग’ होने से लोगों को टोल प्लाजा पर पेमेंट के लिए अब रुकना नहीं पड़ेगा, जिसके जरिये अपने आप ही टोल कट जाएगा, जिसकी वजह से समय और ईंधन दोनों की बचत करने में मदद मिलेगी।

टोल प्लाजा पर ‘फास्टैग’ के ​जरिए टोल का भुगतान इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से अपने आप ही हो जाता है, जिसकी 2016 में शुरुआत हुई थी, मंत्रालय द्वारा जारी नवंबर के नोटिफिकेशन में ये भी कहा गया था कि 1 जनवरी 2021 से नये ‘व्हीकल’ के साथ-साथ 1 दिसंबर 2017 से पूूूूर्व बेचे गये वाहनों के लिए भी ‘फास्टैग’ अनिवार्य होगा, “सेंट्रल मोटर व्हीकल्स रूल्स – 1989” के मुताबिक, 1 दिसंबर 2017 से सभी नये ‘फोर व्हीलर्स’ के रजिस्ट्रेशन के लिए फास्टैग को अनिवार्य किया गया है।

इसके साथ ही साथ ये भी अनिवार्य किया गया है कि किसी ‘ट्रान्सपोर्ट व्हीकल’ के फिटनेस सर्टिफिकेट का रिन्युअल, वाहन पर ‘फास्टैग’ लगे होने के बाद ही हो सकेगा, ‘नेशनल परमिट’ वाले वाहनों के लिए 1 अक्टूबर 2019 से ‘फास्टैग’ को अनिवार्य किया गया है. मंत्रालय ने येे भी कहा कि नए ‘थर्ड पार्टी इंश्योरेंस’ को लेते हुए भी मान्य ‘फास्टैग’ अनिवार्य होगा. ऐसा इंश्योरेंस सर्टिफिकेट में संशोधन के जरिये होगा, जहां ‘फास्टैग’ की आईडी की डिटेल्स को देखा जाएगा. 1 अप्रैल 2021 से यह नियम लागू होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here