प्रयागराज (इलाहाबाद) – आगामी 1 मार्च से प्रयागराज में अन्य स्कूलों की तरह ब्यॉयज हाईस्कूल मे भी वार्षिक परीक्षा का आयोजन शुरू होनेे जा रहा है। अब ये परीक्षाएं ऑनलाइन आयोजित नहीं होंगी, बल्कि विद्यार्थियों को परीक्षा स्वत: स्कूल जा कर देना होगा।
अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ क्लिक करें
प्रयागराज में कोरोना से दहशत
निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ क्लिक करे
इसको लेकर विद्यार्थी और उनके अभिभावक पूरी तरह से मन भी बना चुके थे, लेकिन अचानक सेन्ट जोजेफ स्कूल एंड कालेज और बिशप जाॅनसन स्कूल सहित अनेक स्कूलों में कोविड 19 करोना के अनेक मामले सामने आने से विद्यार्थी और अभिभावकों में दहशत और घबराहट का माहौल पैदा हो गया है।
‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें
अब अभिभावकों की माँग है कि स्कूल प्रशासन को इस खतरे से बचने के लिए पहले की ही तरह ऑनलाइन परीक्षा ही कराना चाहिए, ताकि बच्चों का जीवन खतरे में न पड़े और महामारी के प्रकोप से बचाया जा सके व उनका जीवन सुरक्षित रह सके।