Home पश्चमी बंगाल कोलकाता नंदीग्राम से ममता BJP को देंगी टक्कर, 100 नये चेहरों में मनोज तिवरी शामिल, भवानीपुर सीट छोड़ने का किया ऐलान

नंदीग्राम से ममता BJP को देंगी टक्कर, 100 नये चेहरों में मनोज तिवरी शामिल, भवानीपुर सीट छोड़ने का किया ऐलान

0
नंदीग्राम से ममता BJP को देंगी टक्कर, 100 नये चेहरों में मनोज तिवरी शामिल, भवानीपुर सीट छोड़ने का किया ऐलान
Mamta Banerjee

TMC ने जारी की उम्मीदवारों की पहली सूची

कोलकाता: विधानसभा चुनाव के लिए तृणमूल कांग्रेस ने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. 291 उम्मीदवारों की सूची में 51 महिला उम्मीदवार और 42 मुस्लिम उम्मीदवार शामिल हैं. ममता ने कहा कि मैं भवानीपुर सीट छोड़कर नंदीग्राम से चुनाव लड़ूगीं. टीएमसी की लिस्ट में 100 ऐसे चेहरे हैं, जिन्हें पहली बार मौका दिया जा रहा है.

अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

हाल में पार्टी में शामिल होने वाले पूर्व क्रिकेटर मनोज तिवारी हावड़ा के शिवपुर से चुनाव लड़ेंगे. वहीं भवानीपुर सीट से शोभन देव चटोपाध्याय चुनाव मैदान में होंगे. ममता सरकार में वित्त मंत्री रहे अमित मित्रा चुनाव नहीं लड़ेंगे. इसके साथ ही 24 मौजूदा विधायकों के टिकट भी काटे गए हैं.

निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ >> क्लिक <<करे

ममता ने आगे कहा कि हमने कला, खेल, मीडिया और संस्कृति के क्षेत्रों से प्रतिष्ठित हस्तियों को टिकट दिए है. तृणमूल कांग्रेस के 23-24 मौजूदा विधायकों को उम्र और अन्य कारणों से इस बार चुनाव मैदान में नहीं उतारा गया है.

‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

वहीं टीएमसी ने एक बार फिर कई हस्तियों को चुनावी मैदान में उतारा है, जिनमें मनोज तिवारी, कंचन मलिक का नाम शामिल है।

• कंचन मलिक – उत्तरपाड़ा (अभिनेत्री)
• शोभानदेब चट्टोपाध्याय – भवानीपुर
• अदिति मुंशी – राजरहाट (सिंगर)
• सयोनी घोष – आसनसोल साउथ (अभिनेत्री)
• कौशनी मुखर्जी – कृष्णानगर उत्तर (अभिनेत्री)
• सोहम चक्रवर्ती – चांदीपुर (अभिनेता)
• जून मालिया – मिदनापुर (अभिनेत्री)
• मनोज तिवारी – शिबपुर (क्रिकेटर)
• इदरिस अली – मुर्शिदाबाद
• राज चक्रवर्ती – बैरकपुर (डायरेक्टर)
• सयंतिका बनर्जी – बांकुरा (अभिनेत्री)

गौरतलब है कि बंगाल में इस बार 8 चरणों में चुनाव होना है, पहले चरण के लिए 27 मार्च को वोट डाले जाएंगे. जबकि बंगाल के नतीजे 2 मई को ही जारी किए जाएंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here