मुजफ्फरनगर: चेतावनी के साथ किसान नेता राकेश टिकैत ने एक बार फिर दोहराया है कि जब तक तीनों नए कृषि कानून वापस नहीं लिए जाते, तब तक किसान आंदोलन जारी रहेगा. राकेश टिकैत केंद्र के नए कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली की सीमाओं पर किसानों के आंदोलन के सौ दिन पूरे होने के मौके पर वो रामराज कस्बे में आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे.
अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें
ट्रैक्टर रैली को रवाना किया
टिकैत ने शनिवार को कहा कि किसानों की मांग है कि तीनों कृषि कानून पूरी तरह से वापस लिए जाएं और जब तक सरकार उनकी मांगे नहीं मानती, तब तक आंदोलन जारी रहेगा.
‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें
उन्होंने चेतावनी के साथ इस मौके पर ट्रैक्टर रैली को भी रवाना किया. उन्होंने बताया कि यह रैली उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के जिलों में जाएगी और 27 मार्च को गाजीपुर में किसानों के प्रदर्शन स्थल पर पहुंचेगी.
निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ >> क्लिक <<करे