Home ऑटो मोबाइल Kia ने जारी किया अपनी पहली इलेक्ट्रिक व्हीकल EV6 का टीजर

Kia ने जारी किया अपनी पहली इलेक्ट्रिक व्हीकल EV6 का टीजर

0
Kia ने जारी किया अपनी पहली इलेक्ट्रिक व्हीकल EV6 का टीजर
ElectricaL Vehicle EV6

नई दिल्ली: दक्षिण कोरिया कार कंपनी Kia ने अपनी पहली डेडिकेटेड इलेक्ट्रिक व्हीकल EV6 का टीजर जारी किया है. EV6 कंपनी के नए ईवी प्लेटफॉर्म (इलेक्ट्रिक-ग्लोबल मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म या E-GMP) पर बनाई गई पहली डेडिकेटेड बैट्री इलेक्ट्रिक वेहिकल (BEV) है. इसके अलावा EV6 कंपनी की अगली पीढ़ी की बीईवी के तौर पर डेवलप की गई है. किया का कहना है कि EV6 उसके ब्रांड लोगो ‘Movement That Inspires’ और डिजाइन फिलॉसफी के अनुरूप है.

अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, इस साल 2021 की पहली तिमाही में इसका वर्ल्ड प्रीमियर किया जाएगा. कंपनी ने अपनी EVs का नाम रखने के लिए नई स्ट्रैटजी अपनाई है जिससे कि ग्राहकों को Kia की इलेक्ट्रिक गाड़ियों के बारे में जानकारी मिल सके कि कौन-सी गाड़ी पूरी तरह से इलेक्ट्रिक है.

‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

कंपनी ने अपने EV सीरीज का नाम रखने के लिए नया तरीका अपनाया है. कंपनी की सभी नई डेडिकेटेड BEV का नाम EV से शुरू होगा. इससे ग्राहकों को नाम से ही पता चल जाएगा कि अमुक कार पूरी तरह से इलेक्ट्रिक है. इसके अलावा गाड़ी के नाम में EV के बाद लाइन-अप में कार की पोजिशन के हिसाब से नंबर लिखा जाएगा जैसेकि EV6 का मतलब हुआ कि यह पूरी तरह से इलेक्ट्रिक गाड़ी है और कंपनी के लाइन-अप में यह छठवीं कार है.

निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ >> क्लिक <<करे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here