बलरामपुर (यूपी) – उत्तर प्रदेश में आगामी होने वाले विधान सभा के चुनाव के लिए AIMIM ने अपना भी पहला प्रत्याशी घोषित कर दिया है। वहीं वलरामपुर जिले के दौरे पर पहुचे AIMIM के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली ने अतरौला विधानसभा के लिए अपनी पार्टी का पहला प्रत्याशी घोषित कर दिया है।
ज्ञात हो कि निडरता का आलम ऐसा था कि कार्यक्रम के दौरान धारा 144 व कोरोना गाइडलाइन की जमकर धज्जियाँ उड़ाई गई। औऱ तो और यहां पर किसी ने होने वाले कार्यक्रम की अनुमति तक लेने की जरूरत नही समझी। इसको लेकर जब इसकी जानकारी जिले के एसपी को हुई तो संबंधित थाने को तत्काल कार्यवाही करने के उन्होने आदेश दिए अब एसपी के आदेश पर पुलिस ने प्रदेश अध्यक्ष व प्रत्याशी समेत 6 लोगो पर नामदर्ज व 80 लोगो को अज्ञात में दर्ज कर कार्यवाही की है।
पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली ने जिला वलरामपुर के उतरौला होटल में प्रेसवार्ता करके यूपी में अपनी पार्टी का पहला प्रत्याशी का नाम घोषित कर दिया। उन्होंने अतरौला विधानसभा से डाक्टर अब्दुल मन्नान को प्रत्याशी बनाया है।