Site icon Manvadhikar Abhivyakti News

Accident: तेज रफ्तार कार से संदिग्ध फलस्तीनी ने 13 लोगों को कुचला, हालत गंभीर; हेब्रॉन शहर से आरोपी गिरफ्तार

Accident

Accident: इस्राइल में संदिग्ध फलस्तीनी ने 13 लोगों को तेज रफ्तार कार से कुचल डाला। हादसे में 13 लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की खबर है। मौका-ए-वारदात पर पहुंचे सुरक्षाबलों ने बताया कि हमला या हादसे के कारणों की सटीक जानकारी नहीं है। जांच जारी है। आरोपी को हादसे के बाद गिरफ्तार भी कर लिया गया है। पुलिस पूछताछ कर रही है।

फॉरेंसिक टीम ने मौका-ए-वारदात से जुटाए सबूत
कार से कुचले गए लोगों के बारे में आई रिपोर्ट्स के मुताबिक इस्राइली फॉरेंसिक टीम ने रानाना शहर में हुए हादसे के बाद घटनास्थल से अहम सबूत जमा किए। इस्राइली पुलिस ने बताया कि उसके कब्जे वाले वेस्ट बैंक में फलस्तीनी शख्स की तरफ से किए गए संदिग्ध कार हमले में 13 लोग घायल हो गए।

चोरी की कार चला रहा हमलावर हेब्रॉन शहर से गिरफ्तार
पुलिस के मुताबिक चोरी के वाहन में सवार संदिग्ध कार की गति पर कंट्रोल नहीं कर पाया। तेज रफ्तार कार में सवार इस शख्स ने कई लोगों को कुचल दिया। हादसे में बुरी तरह घायल एक महिला क मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक कार में सवार संदिग्ध हमलावर हेब्रॉन शहर से गिरफ्तार किया गया है।

इस्राइल में तीन महीने से जारी है लड़ाई
बता दें कि इस्राइल और हमास का हिंसक संघर्ष विगत सात अक्तूबर से शुरू हुआ। इस्राइल हमास को आतंकी संगठन घोषित कर चुका है। इस हिंसक संघर्ष में अब तक 24 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुक है। इस्राइली सेना (IDF) गाजा में हमास के आतंकी ठिकानों को लगातार निशाना बना रही है। इस्राइली सेना के मुताबिक उसके 1200 से अधिक सैनिकों / नागरिकों की मौत हो चुकी है। जवाबी कार्रवाई के दौरान 22 हजार से अधिक लोग मारे गए हैं। मौत के आंकड़े में हमास के आतंकियों समेत गाजा पट्टी पर रहने वाले आम नागरिक भी शामिल हैं।

Exit mobile version