Bajaj Auto ने आज अपनी नई बाइक Bajaj Pulsar 180 के नए वर्जन को लांच कर दिया है. बजाज पल्सर के इस नए वर्जन में स्पोर्ट स्प्लिट सीट्स, ब्लैक एलॉय व्हील्स, एलईडी लैंप और फाइव-स्पीड ट्रासंमिशन गियर बॉक्स दिए गए हैं. वर्तमान में स्पोर्ट्स बाइकिंग सेग्मेंट की बात करें तो करीब 20 फीसदी बाइक्स 180-200 सीसी की हैं. बजाज की नई पल्सर 180 का टार्गेट ऐसे कस्टमर्स हैं जो बेहतरीन टेक्नोलॉजी और परफॉरमेंस वाली स्पोर्ट्स बाइक तलाश रहे हैं. कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक दिल्ली के एक्स-शोरूम में इसकी कीमत 1,07,904 रुपये रखी गई है. लखनऊ के एक्सशोरूम में इसकी कीमत 1,10,656 रुपये रखी गई है. वहीं, मुंबई की बात करें तो वहां पल्सर 180 की एक्स-शोरूम कीमत 1,04,768 रुपये है.
अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ क्लिक करें
Bajaj Pulsar 180 के फीचर्स और स्पेशिफिकेशंस
- बजाज की नई पल्सर 180 में पॉवर के लिए 180cc BSVI Complaint DTS-i FI इंजन है.
- कंपनी का दावा है कि अपनी श्रेणी में पल्सर 180 का प्रदर्शन सबसे बेहतर है.
- बजाज की नई बाइक 8500rpm पर अधिकतम 12.5 kW (17.02 PS)पॉवर और 6500 आरपीएम पर अधिकतम 14.52 Nm टॉर्क पैदा करता है.
- पल्सर 180 में 280मिमी फ्रंट और 230 मिमी रीयर डिस्क ब्रेक्स, ब्रॉड रीयर टाइप-120/80*17, फ्रंट व रीयर ट्यूबलेस टायर्स और 5-spoke wheels है.
- बजाज की नई बाइक में टेलीस्कोपिक विद एंटी फ्रिक्शन बुश फ्रंट और एक 5-स्टेप एडजस्टेबल व नाइट्रॉक्स शॉक एब्जॉर्बर रीयर सस्पेंशन दिया हुआ है जो बाइक को बेहतर हैंडलिंग प्रोवाइड करता है.
- बजाज पल्सर 180 में 5-स्पीड गियरबॉक्स है.
- बाइक ब्लैक रेड कलर में उपलब्ध है.
- बाइक के डाइमेंशन की बात करें तो यह 2035 मिमी लंबी, 1115 मिमी ऊंचाई और चौड़ाई 765 मिमी है. इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 165 मिमी और व्हीलबेस 1345 मिमी है. पल्सर 180 का कर्ब वेट 151 किग्रा है.
- पल्सर 180 में 15 लीटर की क्षमता वाला फ्यूल टैंक दिया हुआ है.
- बाइक में स्पोर्ट स्प्लिट सीट्स, ब्लैक एलॉय व्हील्स और एलईडी लैंप लगा हुआ.
निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ क्लिक करे
दण्डित किये जायेंगे नियम तोड़ने वाले लोग
मुख्यमंत्री ने कहा कि नियमों का उल्लंघन करने वालों को दंडित किया जाएगा। मुख्यमंत्री के अनुसार, कोरोना वायरस के खिलाफ युद्ध में मास्क एकमात्र “ढाल” है। ठाकरे ने कहा, “मास्क पहनें, अनुशासन बनाए रखें और लॉकडाउन से बचने के लिए सामाजिक दूरी बनाये रखने के नियम का पालन करें।” आगेे पढेें
‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें
कुंभ मेले पर भी मडरा रहा कोरोना का प्रकोप, इस बार होगा मात्र 28 दिन का ही आयोजन
पिछले कई दिनों से देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में अचानक उछाल आया है और उत्तराखण्ड सरकार ने इसी को देखते हुए हरिद्वार में आयोजित होने वाला कुंभ मेले में दो दिन की कटौती कर दी है, अब यह मेला 30 दिन के बजाय 28 दिनों का होगा जो 28 अप्रैल तक चलेगा। सरकार ने यह फैसला साधु संतों से बात करने के बाद लिया है। इस फैसले की जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि जल्द ही मेले की अधिसूचना जारी की जाएगी। आगे पढें…