Site icon Manvadhikar Abhivyakti News

CBI के पूर्व स्पेशल डायरेक्टर राकेश अस्थाना बने दिल्ली पुलिस के नए कमिश्नर

CBI के पूर्व स्पेशल डायरेक्टर राकेश अस्थाना बने दिल्ली पुलिस के नए कमिश्नर

Rakesh Asthana

1984 बैच के आईपीएस के अधिकारी और CBI के पूर्व स्पेशल डायरेक्टर राकेश अस्थाना दिल्ली पुलिस के नए कमिश्नर होंगे. गृह मंत्रालय ने राकेश अस्थाना को दिल्ली पुलिस का नया कमिश्नर नियुक्त करने के संबंध में आदेश जारी कर दिया है. राकेश अस्थाना गुजरात कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं.

निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ >> क्लिक <<करें

राकेश अस्थाना इस समय BSF के महानिदेशक पद पर तैनात हैं. वो अगले एक साल तक दिल्ली पुलिस के कमिश्नर के पद पर रहेंगे. राकेश अस्थाना ने सूरत का कमिश्नर रहते हुए आसाराम के मामले की भी जांच की थी. सूरत कमिश्नर रहते हुए उन्होंने आसाराम से जुड़े मामले में एक महत्वपूर्ण जांच अपनी निगरानी में शुरू की थी जिसमें आसाराम और उनके बेटे की गिरफ्तारी भी हुई थी.

अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

राकेश अस्थाना की निगरानी में ही सुशांत सिंह राजपूत ड्रग्स कनेक्शन मामले की जांच भी शुरू हुई थी. राकेश अस्थाना 1984 बैच के गुजरात कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं जो इस समय बीएसएफ के डीजी और एनसीबी के चीफ हैं. उन्हें अब दिल्ली पुलिस का नया कमिश्नर बनाया गया है. इसके पहले राकेश अस्थाना सीबीआई में स्पेशल डायरेक्टर भी रह चुके हैं.

‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

राकेश अस्थाना ने बीएसएफ में रहते हुए कई बड़े ऑपरेशन का नेतृत्व किया है. इसके अलावा नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) में रहते हुए भी उन्होंने दिल्ली, मुंबई और देश के कई राज्यों में बड़े ड्रग्स ऑपरेशन किए हैं. गौरतलब है कि हाल में ही सीबीआई डायरेक्टर के लिए भी राकेश अस्थाना की चर्चा थी.

Exit mobile version