Site icon Manvadhikar Abhivyakti News

CISCE ने भी CBSE के बाद 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं की रद्द

CISCE ने भी CBSE के बाद 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं की रद्द

Board Exams Postponed

वैकल्पिक आकलन मानकों की जल्द घोषणा की जाएगी

नई दिल्ली: CISCE ने भी CBSE, CBSE के बाद CISCE ने कोविड-19 की स्थिति को देखते हुए इस वर्ष 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं को रद्द करने का निर्णय किया है. बोर्ड के सचिव गेरी अराथून ने कहा, ‘‘परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया है. वैकल्पिक आकलन मानकों की जल्द घोषणा की जाएगी.’’

निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ >> क्लिक <<करें

प्रधानमंत्री के निर्णय के बाद लिया गया फैसला

CISCE ने भी CBSE, काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशंस (सीआईएससीई) का निर्णय सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाओं को रद्द करने की तर्ज पर लिया गया है. सीबीएसई परीक्षाओं का रद्द करने का निर्णय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में उच्चस्तरीय बैठक के दौरान लिया गया.

अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

आधिकारिक आदेश जारी

सीआईएससीई ने मंगलवार की रात जारी आधिकारिक आदेश में कहा, ‘‘देश में कोविड-19 महामारी की वर्तमान स्थिति को देखते हुए सीआईएससीई ने 2021 के लिए आईएससी (12वीं कक्षा) की परीक्षाएं रद्द करने का निर्णय किया है. छात्रों, शिक्षकों और इस प्रक्रिया से जुड़े सभी लोगों की सुरक्षा, स्वास्थ्य हमारी शीर्ष प्राथमिकता है.’’

‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

ऐसे तैयार होगा परीक्षा परिणाम

इसने कहा, ‘‘परीक्षा परिणाम एक प्रणाली के आधार पर तैयार किया जाएगा जिसमें स्कूलों द्वारा आयोजित आंतरिक परीक्षाओं को भी शामिल किया जाएगा. स्कूलों को आने वाले समय में इस प्रणाली के बारे में सूचित कर दिया जाएगा.’’ 12वीं कक्षा की परीक्षाओं के परिणाम घोषित किए जाने के बाद अगर कुछ छात्र अपने अंकों से संतुष्ट नहीं होंगे तो सीआईएससीई ऐसे छात्रों को अनुकूल माहौल होने के बाद लिखित परीक्षा देने का विकल्प देगी.

Exit mobile version