Site icon Manvadhikar Abhivyakti News

CM चन्नी के हेलिकॉप्टर को नहीं मिली उड़ने की पीएम मोदी के VVIP मूवमेंट की वजह से इजाजत

फिर बोले चन्नी: पीएम मोदी की जान पंजाब में को कोई खतरा नहीं था

Charanjit Singh Channi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वीवीआईपी मूवमेंट की वजह से पंजाब में राज्य के ही मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के हेलिकॉप्टर को उड़ान की इजाजत नहीं मिली है. सीएम चन्नी को चंडीगढ़ के राजेंद्र पार्क से होशियारपुर जाना था जहाँ राहुल गांधी की रैली थी.

निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ >> क्लिक <<करें

दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वीवीआईपी मूवमेंट की वजह से चन्नी के हेलीकॉप्टर को रुकने के लिए कहा गया है, सीएम चरणजीत सिंह चन्नी को होशियारपुर में राहुल गांधी के साथ चुनावी कार्यक्रम में शामिल होने जाना था. कहा गया है कि हेलिकॉप्टर को No Fly Zone बनाया गया है, जिसके चलते इजाजत नहीं मिली है. वहीं इससे पहले राहुल गांधी के चॉपर को उतरने की इजाजत दी गई थी.

अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

CM चन्नी को उड़ान ना भरने देने का मामला अब गर्माता भी जा रहा है. कांग्रेस के सीनियर नेता सुनील जाखड़ ने कहा कि सीएम को यहां होशियारपुर में आना था. लेकिन केंद्र सरकार की वजह से चन्नी का कार्यक्रम कैंसल हो गया, जो कि शर्मनाक है. अगर चुनाव आयोग ने इसका संज्ञान नहीं लिया तो मैं समझ जाऊंगा कि यह चुनाव स्वांग और दिखावा भर है.

‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

Exit mobile version