Site icon Manvadhikar Abhivyakti News

ICMR – कोरोना वायरस की वैक्सीन 100 फीसदी प्रभावकारी नहीं

16 जनवरी को कोरोना वैक्सिनेशन के लिये देशव्यापी अभियान की शुरुआत

कोरोना वैक्सीन

नई दिल्ली : कोरोना से निपटने के लिए पूरी दुनिया को वैक्सीन का इंतजार है। इस बीच खबरें हैं कि कोरोना वायरस की वैक्सीन 100 फीसदी प्रभावकारी नहीं है।

50 से 100% तक प्रभावकारिता
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के महानिदेशक डॉक्टर बलराम भार्गव ने कहा कि श्वसन रोगों के लिए कोई भी टीका 100% प्रभावकारी नहीं है। उन्होंने कहा कि भारत में कोरोना वायरस के टीके की प्रभावकारिता 50 से 100% रहने की संभावना है। उन्होंने कहा कि वे 100 प्रतिशत दक्षता के लिए प्रयास कर रहे हैं।

100 फीसदी प्रभावकारिता का लक्ष्य
बलराम भार्गव ने कहा, ‘हम 100 फीसदी प्रभावकारिता के लिए लक्ष्य बना रहे हैं, लेकिन 50 से 100 फीसदी के बीच रह सकते हैं। हालांकि, यह अभी भी वायरस के खिलाफ एक प्रभावी टीका होगा।

श्वसन रोगों में 50 प्रतिशत से अधिक प्रभावकारिता स्वीकार्य
भार्गव ने आगे कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के अनुसार, 50 प्रतिशत से अधिक प्रभावकारिता वाला एक टीका प्रशासन के लिए स्वीकार्य है। श्वसन वायरस के टीकों में 100 प्रतिशत प्रभावकारिता हासिल नहीं की जाती है।

Exit mobile version