Site icon Manvadhikar Abhivyakti News

IDF ने किया लड़ाकू विमानों से हमला हमास के राजनीतिक ब्यूरो प्रमुख के आवास पर; ये बड़ा दावा भी किया

हमास और इस्राइल के बीच जारी जंग के थमने के आसार हाल-फिलहाल नजर नहीं आ रहे हैं। इस बीच, इस्राइल रक्षा बल (आईडीएफ) ने बड़ा दावा किया है। इस्राइली आर्मी ने दावा किया है कि आईडीएफ लड़ाकू विमानों ने गाजा पट्टी में हमास के राजनीतिक ब्यूरो प्रमुख इस्माइल हानियेह के घर पर हमला किया। इस्राइली रक्षा बल ने यह भी कहा है कि इस घर का इस्तेमाल इस्राइल के खिलाफ आतंकवादी हमलों को निर्देशित करने के लिए आतंकवादी बुनियादी ढांचे और हमास नेताओं के लिए बैठक स्थल के रूप में किया गया था।

द टाइम्स ऑफ इस्राइल की रिपोर्ट के अनुसार, हमास के राजनीतिक ब्यूरो के प्रमुख इस्माइल हानियेह कतर में रहते हैं, लेकिन उनका पारिवारिक घर गाजा पट्टी में है। इससे पहले, आईडीएफ ने गाजा के अल शिफा अस्पताल के अंदर हथियारों को दिखाते हुए एक वीडियो शेयर किया था। इस वीडियो में, आईडीएफ के लेफ्टिनेंट कर्नल जोनाथन कॉनरिकस अल-शिफा अस्पताल की एमआरआई इमारत का दौरा करते हुए भी दिखाए गए थे।

इस्राइल ने कहा- हथियारों का जखीरा मिला 
इस्राइली सैनिकों ने बुधवार को दिनभर अस्पताल में खोजबीन जारी रखी। इस दौरान इस्राइली सैनिकों द्वारा एक वीडियो भी बनाया गया। जिसमें इस्राइली सैनिक बता रहे हैं कि अस्पताल परिसर से स्वचालित हथियार, हथगोले, गोला बारूद जैसी सामग्री बरामद की गई है। गाजा पट्टी में इस्राइली सैन्य अभियानों के प्रमुख मेजर जनरल यारोन फिंकेलमैन ने कहा, हमने शिफा अस्पताल में अभियान चलाया। इस्राइल के इस दावे का अमेरिका ने समर्थन किया है।

सात अक्तूबर से जारी है जंग
सात अक्तूबर को गाजा स्थित आतंकी समूह ने इस्राइल पर पांच हजार रॉकेट दागे। जिसके बाद से ही इस्राइल और हमास के बीच भीषण युद्ध शुरू हो गया। जवाबी कार्रवाई करते हुए इस्राइली सेना ने हमास पर हमला किया, साथ ही लगातार उनके ठिकानों को तबाह कर रहा है। सात अक्तूबर को अपने ऊपर हुए आतंकी हमले पर इस्राइल ने कहा कि 75 वर्षों के इतिहास में यह सबसे घातक दिन था। जिसमें 1,200 लोग मारे गए साथ ही लगभग कई लोगों को बंधक बनाया गया था। 

Exit mobile version